पटना. महावीर वात्सल्य में स्थित पारामेडिकल एवं एएनएम संस्थान में इस वर्ष भी विधवाओं का मुफ्त नामांकन होगा. संस्थान द्वारा गरीब परिवार की छात्राओं का कौशल विकास करने और रोजगार देने का प्रयास पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है. संस्थान बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त है. विधवा को भी मुफ्त में प्रशिक्षण दे कर उनको रोजगार प्रदान किया जाता है. संस्थान निदेशक डॉ एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि महावीर न्यास समिति द्वारा संचालित इस संस्थान में समाज के कमजोर तत्वों को सशक्त बनाने का प्रयास चल रहा है. डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि जो महिलाएं मुफ्त शिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं, वे पति के मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ संपर्क करे. संस्थान में पारामेडिकल नर्सिंग के पढ़ाई के लिए नामांकन आरंभ हो चुका है. नामांकन के आवेदन करने एवं नामांकन कराने कि अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है. एएनएम प्रशिक्षण के अलावा पारामेडिकल कोर्स, फिजियोथेरेपी, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट और ड्रेसर आदि का प्रशिक्षण होता है. निर्धारित योग्यता के अनुसार इच्छुक विद्यार्थी संस्थान से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर नामांकन करा सकते हैं.
विधवा महिलाओं को मुफ्त एएनएम का प्रशिक्षण
पटना. महावीर वात्सल्य में स्थित पारामेडिकल एवं एएनएम संस्थान में इस वर्ष भी विधवाओं का मुफ्त नामांकन होगा. संस्थान द्वारा गरीब परिवार की छात्राओं का कौशल विकास करने और रोजगार देने का प्रयास पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है. संस्थान बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त है. विधवा को भी मुफ्त में प्रशिक्षण दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement