20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन करने वालों के दावे

मो नजमुल कबीर उर्फ गौहर अंसारी- अब तक पश्चिम विधान सभा से चुनाव जीतने वालों ने मानगो के विकास पर ध्यान नहीं दिया है. जनता ने मौका दिया तो मानगो में अस्पताल, खेल का मैदान, उच्च स्तरीय स्कूल बनायेंगे तथा विकास कार्य करेंगे.—————————रेशमा महतो- महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के हित के लिए मैं चुनाव मैदान […]

मो नजमुल कबीर उर्फ गौहर अंसारी- अब तक पश्चिम विधान सभा से चुनाव जीतने वालों ने मानगो के विकास पर ध्यान नहीं दिया है. जनता ने मौका दिया तो मानगो में अस्पताल, खेल का मैदान, उच्च स्तरीय स्कूल बनायेंगे तथा विकास कार्य करेंगे.—————————रेशमा महतो- महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के हित के लिए मैं चुनाव मैदान मंे आयी हूं. साथ ही शिक्षा, विकास के क्षेत्र में काम करूंगी—————उमर खान- अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के खिलाफ आवाज उठायेंगे. फुटपाथी दुकानदारों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. जिस तरह स्टेशन के कुलियों को काम करने के लिए टोकन दिया जाता है उसी तरह फुटपाथी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए टोकन दिलायेंगे.———————–राजेश सहिस- जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र विशेष कर पटमदा क्षेत्र मंे समस्याएं अब भी ज्यों की त्यों हैं. मजदूरों के पटमदा की ओर से आने के लिए सही रास्ते नहीं हैं. रोजगार के लिए लोगों का पलायन हो रहा है इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे.————–रमेश मुखी- 14 साल मंे हर दलों ने झारखंड को लूटने का काम किया है. झारखंड से मजदूरों का पलायन जारी है. वाम दल ही इस लूट खसोट पर रोक लगा सकता है और राज्य का विकास कर सकता है.—————–गणेश रजक- झारखंड की स्थिति अब भी दयनीय है. जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है. डोमेसाइल नीति लागू कर लोगों को लड़ाने का प्रयास किया जाता है. भ्रष्टाचार अब भी कायम है. इनके खिलाफ तथा बिजली, पानी समेत एवं अन्य समस्याओं को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें