23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के आभाव में लाखों का कंप्यूटर व जेनेरेटर बेकार

प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में विगत चार वर्षों से कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में विद्यालय में उपलब्ध 11 कंप्यूटर एवं जेनेरेटर बेकार पड़े हैं. उनमें जंग लग रहे हैं तथा कंप्यूटर विषय की पढ़ाई भी नहीं हो रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तौहीद आलम का कहना है […]

प्रतिनिधि, आबादपुरबारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में विगत चार वर्षों से कंप्यूटर शिक्षक के अभाव में विद्यालय में उपलब्ध 11 कंप्यूटर एवं जेनेरेटर बेकार पड़े हैं. उनमें जंग लग रहे हैं तथा कंप्यूटर विषय की पढ़ाई भी नहीं हो रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो तौहीद आलम का कहना है कि यह विद्यालय इंटरमीडिएट तक है. इस वजह से इसमें कंप्यूटर विषय रखने वाले छात्रों की संख्या अच्छी खासी है. बावजूद इसके इस विषय की पढ़ाई न होने से छात्रों में बेहद उदासी देखी जा रही है. इस संबंध में पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम का कहना है कि विद्यालय की यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इतनी बड़ी लापरवाही को सहन नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें