रजरप्पा में जिला स्तरीय खेलकूद संपन्न फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी ओवरऑल विजेता खिलाड़ी रजरप्पा. डीएवी रजरप्पा मैदान में रामगढ़ जिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. समारोह के मुख्य अतिथि दुलमी के बीडीओ दिलीप कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि डीएवी के प्राचार्य एचके झा थे. गुरुवार को कई स्पर्द्धा हुए. ओवरऑल चैंपियन का खिताब रजरप्पा डीएवी एवं उप विजेता केथोलिक आश्रम भुरकुंडा रहा. इसमें डीएवी रजरप्पा को 22 स्वर्ण, 17 सिल्वर, दो कांस्य एवं कैथोलिक आश्रम भुरुकुंडा को 13 गोल्ड, पांच सिल्वर एवं पांच कांस्य पदक हासिल किये. तीसरे स्थान पर हाई स्कूल दुलमी की टीम रही. मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल पहना कर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. बीडीओ श्री महतो ने कहा कि मेहनत से ही सफलता मिलती है. मौके पर संघ के सचिव सीडी सिंह, डी मुखोपाध्याय, मनीष, कमरुदीन, धर्मनाथ, विजय ठाकुर, तुलेश्वर चौधरी, गौतम सिंह बम, आरएन सिंह, मुनी लाल मांगर, रामनंदन प्रसाद, रवींद्र कुमार रवि, संजय किशोर रंजन, ऋषिकेश रजक आदि उपस्थित थे.
ओके….डीएवी रजरप्पा बना ओवरऑल चैंपियन
रजरप्पा में जिला स्तरीय खेलकूद संपन्न फोटो फाइल : 13 चितरपुर सी ओवरऑल विजेता खिलाड़ी रजरप्पा. डीएवी रजरप्पा मैदान में रामगढ़ जिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. समारोह के मुख्य अतिथि दुलमी के बीडीओ दिलीप कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि डीएवी के प्राचार्य एचके झा थे. गुरुवार को कई स्पर्द्धा हुए. ओवरऑल चैंपियन का खिताब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement