10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दिग्गजों की सीटों पर रहेगी सबकी नजर

दो दर्जन से अधिक मंत्री लड़ रहे हैं चुनावमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा और बाबूलाल भी चुनावी अखाड़े मेंबाबूलाल मरांडी का सीट तय नहींसुनील चौधरीरांची : इस विधानसभा चुनाव में करीब तीन दर्जन से अधिक दिग्गज चुनावी अखाड़े में हैं. ये वो दिग्गज हैं, जो कभी न कभी झारखंड में […]

दो दर्जन से अधिक मंत्री लड़ रहे हैं चुनावमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा और बाबूलाल भी चुनावी अखाड़े मेंबाबूलाल मरांडी का सीट तय नहींसुनील चौधरीरांची : इस विधानसभा चुनाव में करीब तीन दर्जन से अधिक दिग्गज चुनावी अखाड़े में हैं. ये वो दिग्गज हैं, जो कभी न कभी झारखंड में मुख्यमंत्री या मंत्री का पद संभाल चुके हैं. तीन दिग्गज विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. इन दिग्गजों के मैदान में होने से चुनाव का रोमांच बढ़ गया है. 2009 में कई दिग्गज हारे थेवर्ष 2009 के चुनाव में झारखंड के कई मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था. ये एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2009 के चुनाव हारनेवाले दिग्गजों में जोबा मांझी, सत्यानांद भोक्ता, राधाकृष्ण किशोर, भानु प्रताप शाही, कमलेश सिंह, रामचंद्र केसरी, गिरिनाथ सिंह, स्टीफन मरांडी, लालचंद महतो, जलेश्वर महतो व अपर्णा सेन हैं. इनमें कई लोग पार्टी बदल कर इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. राधाकृष्ण किशोर व लालचंद महतो भाजपा से, स्टीफन मरांडी व जोबा मांझी झामुमो से इस बार चुनाव लड़े रहे हैं. वर्तमान विधायकों ने दल बदलामंत्री रह चुके और वर्तमान में विधायक दिग्गजों ने इस बार चुनाव में अपने दल को भी बदल लिया है. गोपाल कृष्ण पातर जदयू में थे, जो इस बार निर्दलीय भिड़ रहे हैं. हेमलाल मुर्मू व साइमन मरांडी झामुमो छोड़ भाजपा में चले गये. वहीं बंधु तिर्की टीएमसी में चले गये. हरिनारायण राय निर्दलीय जीते थे. अब वह झामुमो में चले गये हैं. मुख्यमंत्री या मंत्री रह चुके दिग्गज हैं चुनावी मैदान मेंहेमंत सोरेन-दुमकाअर्जुन मुंडा- खरसावांमधु कोड़ा-मंझगांवरघुवर दास-जमशेदपुर पूर्वीचंपई सोरेन-सरायकेलाजोबा मांझी-मनोहरपुरगोपाल कृष्ण पातर-तमाड़गीताश्री उरांव-सिसईसत्यानंद भोक्ता-चतराकेएन त्रिपाठी-डालटेनगंजसुधा चौधरी-छतरपुरराधाकृष्ण किशोर-छतरपुरभानु प्रताप शाही-भवनाथपुरकमलेश सिंह-हुसैनाबादरामचंद्र केसरी-गढ़वागिरिनाथ सिंह-गढ़वास्टीफन मरांडी-महेशपुरसुदेश महतो-सिल्लीचंद्रप्रकाश चौधरी-रामगढ़जयप्रकाश भाई पटेल-मांडूहेमलाल मुर्मू-बरहेटसाइमन मरांडी-लिट्टीपाड़ाबंधु तिर्की-मांडरअन्नपूर्णा देवी-कोडरमाहाजी हुसैन अंसारी-मधुपुरनलिन सोरेन-शिकारीपाड़ालोबिन हेंब्रम-बाोरियोमथुरा प्रसाद महतो-टुंडीहरिनारायण राय-जरमुंडीराजेंद्र सिंह-बेरमोलालचंद महतो-डुमरीजलेश्वर महतो-बाघमारासत्यानंद झा बाटुल-नालाअपर्णा सेन-निरसाविमला प्रधान-सिमडेगानीलकंठ सिंह मुंडा-खूंटीउमाकांत रजक-चंदनकियारीएनोस एक्का-कोलेबिरासीपी सिंह (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)-रांचीशशांक शेखर भोक्ता(विधानसभा अध्यक्ष)-सारठआलमगीर आलम(पूर्व विधानसभा अध्य)-पाकुड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें