16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली विश्व कप 2015 के स्टार दूत बने

दुबई : भारत के मौजूदा कप्‍तान विराट कोहली को विश्व कप 2015 के लिए स्‍टार दूत बनाया गया है. उन्‍हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप के स्टार दूतों में शामिल किया गया है. कोहली के अलावे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन, हरफनमौला शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम […]

दुबई : भारत के मौजूदा कप्‍तान विराट कोहली को विश्व कप 2015 के लिए स्‍टार दूत बनाया गया है. उन्‍हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप के स्टार दूतों में शामिल किया गया है.

कोहली के अलावे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन, हरफनमौला शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और श्रीलंका के कुमार संगकारा को विश्व कप का दूत बनाया गया है. ये सभी खिलाड़ी विश्व कप की तैयारी के दौरान और टूर्नामेंट के समय भी अपना सहयोग देंगे. ये आईसीसी के कारपोरेट सोश्यल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम और अन्य प्रचार कार्यक्रमों का भी हिस्सा होंगे.

भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कोहली ने कहा , आईसीसी का दूत चुना जाना फख्र की बात है. मैं आईसीसी को इस सम्मान के लिये धन्यवाद देता हूं. क्रिकेटर के तौर पर मैं जमीनी स्तर पर इस खेल का प्रचार करना चाहता हूं और इस मौके को दुनिया भर में इस काम को अंजाम देने का बेहतरीन मंच मानता हूं.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जानसन ने कहा , मैं एक दूत के रुप में विश्व कप से जुडकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं इस बेहतरीन टूर्नामेंट के प्रचार के लिये हरसंभव मदद करने को तत्पर हूं. पिछले तीन विश्व कप खेल चुके मैकुलम ने कहा , विश्व कप में अब कुछ ही समय बाकी है लिहाजा सभी देश रणनीति बनाने में जुटे होंगे. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 1992 विश्व कप बेहद कामयाब रहा था और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि 2015 में भी ऐसा ही होगा.
वेस्टइंडीज में 2007 और भारत में 2011 विश्व कप खेल चुके संगकारा ने कहा , ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी विश्व कप का दूत बनकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं. वाटसन ने कहा , आईसीसी और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का दूत बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं विश्व कप 2007 और 2011 खेल चुका हूं लिहाजा मेरे लिये यह खास मौका है जिसमें घरेलू सरजमीं पर दुनिया की बेहतरीन टीमों से खेलने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें