12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली समस्याओं से जूझता कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र

रविकांत साहू, कोलेबिरा कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की जनता नक्सली समस्या से जूझ रही है. क्षेत्र मेंं लोगों का व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है़ यहांं बुनियादी सुविधाआंे का घोर अभाव है़ आलम यह है कि शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. जलडेगा, ठेठईटांगर तथा बोलबा में नक्सली तथा आपराधिक संगठनों का व्यापक […]

रविकांत साहू, कोलेबिरा

कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र की जनता नक्सली समस्या से जूझ रही है. क्षेत्र मेंं लोगों का व्यापार करना भी मुश्किल हो गया है़ यहांं बुनियादी सुविधाआंे का घोर अभाव है़ आलम यह है कि शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं.

जलडेगा, ठेठईटांगर तथा बोलबा में नक्सली तथा आपराधिक संगठनों का व्यापक असर है. बोलबा तथा जलडेगा क्षेत्र के कई व्यवसायी प्रखंड छोड़ कर जिला मुख्यालय में अपना बसेरा बनाने को विवश हो गये हैं .

शिक्षा के नाम पर विधानसभा क्षेत्र में एक भी सरकारी कॉलेज तक नहीं है़ इस दिशा में कभी कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ़ चिकित्सा सुविधा के नाम पर रेफरल अस्पताल है, जहां हमेशा चिकित्सकों की कमी रहती है. पेयजल के मामले में आज भी अधिकांश आबादी कुआं, डाड़ी व चापानल पर ही निर्भर है़

यहां सब्जी उत्पाद की असीम संभावनाएं है. लेकिन सिंचाई की सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. रोजगार के अभाव में यहां से युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. बिजली आपूर्ति की स्थिति भी बदतर है़

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

विधायक एनोस एक्का का कहना है कि विधान सभा क्षेत्र में रोड का जाल बिछा दिया गया़ देव नदी पर पांच से अधिक पूल बनाये गये. कोलेबिरा बानो चौक से मनोहरपुर तक सड़क निर्माण कराया गया़ शिशु मंदिर के अलावा अन्य अल्पसंख्यक विद्यालयों का भवन निर्माण कराया गया. कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें