10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक से ज्यादा आवेदन तो नहीं बनेंगे सिपाही

पटना: राज्य में चल रही सिपाही बहाली की प्रक्रिया में अब वैसे अभ्यर्थियों की पहचान शुरू कर दी गयी है जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किया था. ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा. हालांकि राज्य में साढ़े बारह हजार से भी अधिक सिपाहियों की बहाली के लिए निकाले गये विज्ञापन में यह स्पष्ट […]

पटना: राज्य में चल रही सिपाही बहाली की प्रक्रिया में अब वैसे अभ्यर्थियों की पहचान शुरू कर दी गयी है जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किया था. ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया जायेगा.

हालांकि राज्य में साढ़े बारह हजार से भी अधिक सिपाहियों की बहाली के लिए निकाले गये विज्ञापन में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि एक अभ्यर्थी केवल एक ही आवेदन जमा कर सकता है और अगर किसी ने एक से अधिक आवेदन जमा किये तो उसका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा.

केंद्रीय चयन बोर्ड (सिपाही बहाली) के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होने के बाद अब वैसे अभ्यर्थियों की पहचान शुरू कर दी गयी है जिन्होंने एक से अधिक आवेदन किया था. सूत्रों ने बताया कि इसके पीछे बोर्ड का मुख्य मकसद यही है कि अपनी सुविधा के लिए कोई भी अभ्यर्थी एक से अधिक आवेदन न करे. बताया गया है कि ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बोर्ड ने एक नया सॉफ्टवेयर भी तैयार किया है जिससे नाम,पिता का नाम,जन्म तिथि और स्थायी पता के आधार पर ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान शुरू कर दी गयी है. बड़े पैमाने पर हो रही सिपाहियों की बहाली के लिए केंद्रीय चयन बोर्ड ने विगत दिनों ही राज्य के कुल 37 जिलों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. सूत्र बताते हैं कि कॉपियों की जांच शुरू हो रही है. लिखित परीक्षा का परिणाम अगले साल मार्च तक आने की बात कही गयी है. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर शारीरिक जांच और दौड़ के लिए बुलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें