17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामघाट मामला: निर्माण स्थल पर आंदोलनकारियों का हमला, छह खंभे तोड़े, भागे मजदूर

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच स्थित रामघाट के श्मशान में विद्युत शवदाह चूल्हा निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. स्थानीय लोगों के बार-बार विरोध के बावजूद यहां 10 दिनों से पुलिस सुरक्षा के बीच विद्युत शवदाह चूल्हे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य को लेकर आज एक […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच स्थित रामघाट के श्मशान में विद्युत शवदाह चूल्हा निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. स्थानीय लोगों के बार-बार विरोध के बावजूद यहां 10 दिनों से पुलिस सुरक्षा के बीच विद्युत शवदाह चूल्हे का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

इस निर्माण कार्य को लेकर आज एक बार फिर इलाकावासी भड़क उठे और निर्माणाधीन करीब छह खंभों को पूरी तरह से तोड़ डाला. प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देखते हुए कार्य कर रहे सभी मजदूर मौके से जान बचा कर भाग खड़े हुए.

प्रदर्शनकारियों में आज इलाके की करीब 500 से भी अधिक महिलाएं काला बैच लगा कर श्मशान घाट में सरकारी काम का विरोध कर रही थीं. फौरन सिलीगुड़ी थाना को सूचित किया गया. सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के खुफिया विभाग को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) तपन आलो मित्र दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर पुलिस के जवानों के साथ रैफ के जवान भी तैनात किये गये.

इस दौरान रामघाट इलाका पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. विद्युत चूल्हा निर्माण कार्य रोकने एवं इलाके से श्मशान घाट हटाने की मांग को लेकर खबर लिखे जाने तक रामघाट इलाके में महिलाओं का प्रदर्शन जारी था. प्रदर्शनकारी महिलाओं की अगुवा नेता गौरी दत्त ने कहा कि यहां निर्माणाधीन खंभे को किसने तोड़ा, हमें नहीं मालूम. सरकार इलाका वासियों पर झूठे आरोप लगा रही है. आज हम महिलाएं यहां शांतिपूर्ण व गणतांत्रिक रूप से आंदोलन करने पहुंचे तो देखा कि पहले से ही खंभे टूटे पड़े हैं.

प्रदर्शनकारी अन्य एक महिला प्रीति गुप्ता ने कहा कि यह इलाका रिहायशी इलाका है, हम यहां ऐसा कोई कार्य नहीं करने देंगे जिससे लोगों की जाने खतरे में पड़े. हम यहां विद्युत चूल्हा तो दूर की बात, श्मशाम घाट तक नहीं रहने देंगे. साथ ही उन्होंने मंत्री व सरकार से वर्क ऑर्डर की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह सरकारी काम एसजेडीए कर रहा है या एनबीडीडी या फिर नगर निगम, किसी को नहीं मालूम. इसके लिए हमने लिखित तौर पर सरकार से जवाब भी मांगा, जिसका जवाब आज तक नहीं दिया गया. न ही यहां विद्युत चूल्हा निर्माण कार्य शुरू व शिलान्यास करने से पहले इलाके वासियों से मंत्री या सरकार ने राय मशविरा किया. वही विद्युत चूल्हा के निर्माण के लिए मंत्री द्वारा शिलान्यास किये जाने वाले दिन विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्री का थप्पड़ खाने वाले महानंद मंडल ने साफ कहा कि यहां किसी भी कीमत पर विद्युत शवदाह व श्मशान घाट नहीं रहेगा. इसके लिए आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें