रांची: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी कई मामलों पर जल्द फैसला नहीं हो पा रहा है. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने आचार संहिता लागू होने के बाद कई आदेश दिये, इस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
मंत्रिमंडल निर्वाचन कार्यालय ने हाल ही में सिमडेगा के एसडीओ कार्तिक कुमार प्रभात को हटाने का निर्देश दिया था. इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है. श्री कुमार अभी भी सिमडेगा में कार्यरत हैं.
नहीं हटाये गये सदर अस्पताल कर्मी
रांची सदर अस्पताल में वर्षो से जमे कर्मियों को हटाने का निर्देश दिया गया है. यूनियनों की शिकायत के बाद अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अभय कुमार राव ने जल्द हटाने का निर्देश दिया था. आदेश के 15 दिनों से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी कर्मी नहीं हटाये गये हैं.
फिर से पशु चिकित्सकों को ड्यूटी पर लगाने की तैयारी
पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की तबादला सूची गृह जिला के आधार पर तैयार की गयी थी. तबादला सूची चुनाव आयोग में अनुमति के लिए भेजी गयी थी. इसे मंत्रिमंडल निर्वाचन में अनुमोदन के लिए भेजा गया था. पशु चिकित्सकों का तर्क था कि उन लोगों को चुनाव कार्य में लगाने की मनाही है. इसका जिक्र भारत सरकार के निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश में भी है. भारत सरकार के दिशा-निर्देश की टिप्पणी के साथ संचिका वापस विभाग में आ गयी थी.