कोलकाता: 17 नवंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रही हैं. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर यहां राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है.
राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 17 नवंबर की रात या 18 नवंबर की सुबह वह दिल्ली जायेंगी और 20 नवंबर को वापस आ जायेंगी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री कुछ प्रशासनिक कार्यो को लेकर वहां जा रही हैं. हालांकि अपने इस दौरे पर वहां किन-किन नेताओं से मिलेंगी, अभी यह तय नहीं हुआ है.
17 नवंबर को कोलकाता फिल्म उत्सव का समापन समारोह है और मुख्यमंत्री इस समारोह के बाद ही दिल्ली के लिए रवाना होंगी. मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर अभी से ही राजनीतिक हलचल शुरू हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के कई नीतियों के खिलाफ वहां शिकायत दर्ज करा सकती हैं. इसी महीने के अंत से संसद में शीतकालीन सत्र शुरू होगा और इसके पहले केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ वह बातचीत भी कर सकती हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह दिल्ली दौरा नया राजनीतिक समीकरण तैयार करने जा रहा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के 125वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है और उनका आमंत्रण पाकर ही सीएम दिल्ली जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, इस प्रकार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया गया है. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना, एक बार फिर से कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस की दूरियों को कम कर सकता है.