22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलायेगा झाविमो

– जटा शंकर पांडेय बने विधान सभा प्रभारी- बुधवार को काशीडीह कार्यालय में हुई बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी से झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह के चुनाव प्रचार के लिए जटा शंकर पांडेय को विधान सभा प्रभारी बनाया गया है. प्रदीप कुमार सिंह को चुनाव अभिकर्ता, सीएच राममूर्ति, रवि शंकर, त्रिपुरारी गौतम को मीडिया प्रभारी, रवि […]

– जटा शंकर पांडेय बने विधान सभा प्रभारी- बुधवार को काशीडीह कार्यालय में हुई बैठक वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी से झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह के चुनाव प्रचार के लिए जटा शंकर पांडेय को विधान सभा प्रभारी बनाया गया है. प्रदीप कुमार सिंह को चुनाव अभिकर्ता, सीएच राममूर्ति, रवि शंकर, त्रिपुरारी गौतम को मीडिया प्रभारी, रवि पांडेय, नितेश मित्तल को प्रत्याशी प्रभारी, सीएच राममूर्ति, रवि शंकर, सुनील शर्मा को कार्यालय प्रभारी, निर्भय सिंह, चंचल गर्ग को व्यवस्था प्रभारी, ललन चौहान, डॉ नसर फिरदौसी, प्रमोद मालाकार को कार्यक्रम प्रभारी, अजीत सिंह को बूथ प्रभारी, दिलीप प्रेम को वाहन अनुमति प्रभारी, रवींद्र मास्टर को कार्यालय एवं सभा अनुमति प्रभारी, अजीत सिंह को वाहन प्रभारी, बंटी सिंह, मो दाउद को प्रचार वाहन प्रभारी, रघुनंदन चंद्रवंशी को ध्वनि यंत्र प्रभारी, विकास जायसवाल सुमित श्रीवास्तव को अतिथि व्यवस्था प्रभारी, सूर्यकांत झा,ताराचंद कालिंदी, गुरुचरण सिंह बिल्ला, प्रमोद मालाकार, वीरेंद्र तिवारी को नुक्कड़ सभा व जन सभा प्रभारी, मो जाहिद इकबाल व रणवीर सिंह डिंपल को अल्संख्यक प्रभारी, निर्भय सिंह को मतदाता परची व मतदाता सूची प्रभारी बनाया गया है. साथ ही उषा सिंह को महिला प्रभारी बनाया गया है. बुधवार को काशीडीह कार्यालय मंे हुई बैठक में वर्तमान विधायक के 20 साल के कार्यकाल का पोल खोल कार्यक्रम चलाने की चर्चा की गयी. सभी को दी गयी जिम्मेवारी का निर्वाहन करने कहा गया. बैठक में अभय सिंह ने पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में जन संपर्क अभियान और पोल खोल अभियान चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें