14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव : सीमा की होगी घेराबंदी, अपराधियों पर सख्ती फोटो है दुबे जी 9, 10

– डीआइजी के नेतृत्व में टीएमडीसी हाल में हुई बैठक – सक्रिय अपराधी और नक्सलियों की सूची हुई आदान-प्रदान- नक्सलवाद और गुंडागर्दी सबसे बड़ी चुनौती वरीय संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है. चुनाव के दौरान राज्य की सीमा पर शांति रहे, इसके लिए डीआइजी मोहम्मद नेहाल ने बंगाल और […]

– डीआइजी के नेतृत्व में टीएमडीसी हाल में हुई बैठक – सक्रिय अपराधी और नक्सलियों की सूची हुई आदान-प्रदान- नक्सलवाद और गुंडागर्दी सबसे बड़ी चुनौती वरीय संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने तैयारी कर ली है. चुनाव के दौरान राज्य की सीमा पर शांति रहे, इसके लिए डीआइजी मोहम्मद नेहाल ने बंगाल और ओडि़शा पुलिस, अर्धसैनिक बल और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की. एक्सएलआरआइ स्थित टीएमडीसी हॉल में हुई बैठक में पुरुलिया, मयूरभंज और सीमावर्ती जिले के थाना, डीएसपी और एसपी सहित डीआइजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि सभी जिले के एसपी और थानेदार रोजाना बातचीत कर स्थिति की जानकारी देंगे. वहीं पूर्वी सिंहभूम और इससे सटे बंगाल और ओडि़शा के सक्रिय अपराधियों और नक्सलियों की सूची का आदान-प्रदान किया गया, ताकि इनपर नजर रखी जाये. इस दौरान सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारियों ने भी अपनी समस्याओं और स्थिति की जानकारी दी. पुलिस फोर्स पर्याप्त, सुरक्षित रहेगा चुनाव : डीआइजीडीआइजी मोहम्मद नेहाल ने बताया कि पुलिस फोर्स पर्याप्त है. चुनाव पूरी तरह सुरक्षित होगा. हमने अपनी समस्याओं से एक दूसरे को अवगत कराया है. इन समस्याओं के निराकरण के साथ संयुक्त गश्ती होती रहे, यह सुनिश्चित कराया गया है. सुरक्षित और पारदर्शी चुनाव के लिए हम कटिबद्ध हैं. पड़ोसी राज्य और जिले की पुलिस ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि नक्सलवाद और गुंडागर्दी मुख्य चुनौती है. इन चुनौतियों को दूर करने के लिए हमने तैयारी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें