12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को उत्पादकता बढ़ा कर आत्मनिर्भर होने की सलाह

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : उपस्थित किसान प्रतिनिधि, संग्रामपुर बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में किसान जागरूकता महाअभियान सह रबी महोत्सव 2014 का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रीतम आनंद एवं अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया. किसानों को […]

फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : उपस्थित किसान प्रतिनिधि, संग्रामपुर बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में किसान जागरूकता महाअभियान सह रबी महोत्सव 2014 का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का नेतृत्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रीतम आनंद एवं अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया. किसानों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ उठाये और उत्पादकता बढ़ा कर आत्मनिर्भर होने की सलाह दी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि रबी फसल की खेती में नये तकनीक को अपनाना लाभदायक है. उन्होंने बताया कि गेहूं की बुआई के समय किस्मों के चयन पर ध्यान देना आवश्यक है.उन्होंने बताया कि सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने गेहूं की एक किस्म सबौर निर्जल को विकसित किया है. यह अगले वर्ष तक किसानों को उपलब्ध हो जायेगा. इसमें सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है और फसल का उत्पादन भी अच्छा होता है. उन्होंने खरपतावार नाशक एवं खाद के प्रयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी किसानों को दी. कृषि वैज्ञानिक प्रो. रीता लाल बताया कि श्री विधि एवं जीरो टीलेज विधि से गेहूं का कम खर्च पर अधिक उत्पादन किया जा सकता है. साथ ही मक्का, मटर, अन्नवर्ती खेती के संबंध में किसानों को विस्तार से बताया. इस अवसर पर जिला पार्षद सदानंद राय, मुखिया शंभु भगत राजन, छोटू कुमार, कृषि समन्वयक मनोज कुमार मिश्र, सुनील कुमार सिंह, विजय कुमार, केआरपी रिंकू देवी एवं किसान सलाहकार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें