फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : जांच करने पहुंची रेल पुलिस प्रतिनिधि, जमालपुर मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों का व्यवहार रेल यात्रियों के लिए असहनीय हो गया है. आये दिन बुकिंग काउंटर पर बैठने वाले रेलकर्मियों के व्यवहार को लेकर यात्रियों में रोष बना हुआ है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी सामने आया. प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी कासिम हुसैन बुधवार की प्रात: भागलपुर जाने के लिए टिकट लेने काउंटर नंबर तीन पर पहुंचा. उसने टिकट काउंटर पर कार्यरत कर्मी से टिकट की मांग की. जिस क्रम में खुदरा पैसे की लेन-देन को लेकर गरमा-गरम बहस छिड़ गयी. इसको लेकर रेल यात्री ने काउंटर संख्या 3 पर कार्यरत कर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत रेल थाना में दर्ज करायी है. जिसमें उसने अपने साथ दुर्व्यवहार का मामला लाया है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर द्वारा मामले की त्वरित जांच के लिए अवर निरीक्षक विशेश्वर शुक्ला को बुकिंग काउंटर भेजा गया. मामले का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को देखते ही काउंटर पर कार्यरत रेलकर्मियों ने उनके साथ ही सबाल-जवाब शुरू कर दी. इस बीच रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त काउंटर कर्मी द्वारा पूर्व में भी रेल यात्री द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत थाना तक पहुंची है. उधर मालदा रेल मंडल के एडीआरएम रजनीश गुप्ता ने कहा है कि मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर मामले को रफा-दफा करने के लिए भी प्रयास जारी है.
BREAKING NEWS
टिकट काउंटरकर्मी के विरुद्ध मामला पहुंचा रेल थाना
फोटो संख्या : 24 फोटो कैप्सन : जांच करने पहुंची रेल पुलिस प्रतिनिधि, जमालपुर मालदा रेल डिवीजन के अंतर्गत मॉडल रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों का व्यवहार रेल यात्रियों के लिए असहनीय हो गया है. आये दिन बुकिंग काउंटर पर बैठने वाले रेलकर्मियों के व्यवहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement