फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान आओ हालात बदलें को लेकर लाइफ @ रांची की ओर से युवाओं की बीच परिचर्चा करायी गयी. इसमें युवाओं ने अपनी परेशानी को बताया. उनका मानना है कि युवाओं को 14 वर्षों में कुछ नहीं मिला है. सिर्फ उन्हें ठगा गया है. इस विधानसभा चुनाव से सभी को काफी उम्मीदें हैं, जिससे झारखंड का विकास हो सके. युवाओं ने कहा कि लोग वोट देने जरूर जायें, ताकि एक स्थायी सरकार बने जो झारखंड के विकास के लिए काम करे. …………….युवाओं के लिए रोजगार और शिक्षा बहुत जरूरी है. इन 14 सालों आज भी नौकरी के लिए दूसरे राज्य या विदेश की ओर रुख करना पड़ता है. इसलिए इस बार के चुनाव से उम्मीद है कि युवाओं के लिए काम होगा. तभी झारखंड की रूप रेखा को बदला जा सकता है. अनिल कुमार………………14 सालों की गतिविधि को देख कर लगता है कि झारखंड आगे के बजाय पीछे जा रहा है. किसी भी क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए कर्मठ व साफ छवि वाला नेता की जरूरत होती है. झारखंड में भी विकास संभव हो सकता है. हालात बदलने के लिए विकास की गति को तेज करना होगा. रवि रोशन कुमार………………अब तक जो भी काम हुआ है वह झारखंड के विकास के लिए पर्याप्त नहीं है. विकास की गति काफी धीमी है. विकास के लिए बहुत काम करने होंगे. हम उस नेता को वोट देंगे, जो पढ़ा, लिखा और ईमानदार हो. हमारा नेता नया सोच वाला होना चाहिए. अमित मरांडी………………हमारा नेता घूसखोर न हो. लड़कियों की सुरक्षा के लिए काम करे. उन्हें हर सुविधा मुहैया कराये. रोजगार दे वैसे ही नेता को जीतना चाहिए. तभी झारख्ंाड का विकास संभव है, जो हमारे लिए काम कर चुके हैं उन्हें ही वोट दूंगा ताकि आगे भी काम होता रहे. अनुपम पांडेय…………………..हमारा नेता शिक्षित और ईमानदार के साथ नया सोच रखने वाला होना चाहिए. पिछले 14 सालों में झारखंड में विकास के नाम पर जनता को ठगा गया है. इसलिए जो काम करेगा वह आगे बढ़ेगा. एक स्थायी सरकार से झारखंड का विकास होगा. पवन कुमार
BREAKING NEWS
लोग वोट देने जरूर जायें
फोटो फोल्डर मेंलाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रभात खबर द्वारा चलाये जा रहे अभियान आओ हालात बदलें को लेकर लाइफ @ रांची की ओर से युवाओं की बीच परिचर्चा करायी गयी. इसमें युवाओं ने अपनी परेशानी को बताया. उनका मानना है कि युवाओं को 14 वर्षों में कुछ नहीं मिला है. सिर्फ उन्हें ठगा गया है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement