21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान से जुड़ते ही अखिलेश ने उड़ाया योजना का मजाक

लखनऊ: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से फिल्मी सितारों के साथ- साथ कई दिग्गज नेताओं ने जुड़कर इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी . प्रधानमंत्री ने जब इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी, तो उसी दौरान उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध करते हुए कहा था कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन […]

लखनऊ: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से फिल्मी सितारों के साथ- साथ कई दिग्गज नेताओं ने जुड़कर इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी . प्रधानमंत्री ने जब इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी, तो उसी दौरान उन्होंने सभी दलों के नेताओं से अनुरोध करते हुए कहा था कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस कार्यक्रम के दूत बनाये जाने के बाद ही प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का मजाक उड़ाने के लहजे से कहा, देश में झाडू का ना जाने क्या ‘चैलेंज’ शुरु हुआ है और हमें सोचना होगा कि हमारा मुकाबला किन ताकतों से है.

मुख्यमंत्री ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा यहां आयोजित ‘वक्फ कांफ्रेंस’ को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘देश-दुनिया में जाने कैसे बहस छिडी है..लोग ठंडे पानी से नहाने लगे हैं, इस बारे में दूसरों से भी कह रहे हैं. वहीं देश में आजकल झाडू का जाने क्या चैलेंज शुरु हुआ है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हमें सोचना होगा कि हमारा मुकाबला किन ताकतों से है. ऐसी बातें बनाने वाली ताकतों से लड़ना है. इसी उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री हैं, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री हैं…आप समझ सकते हैं. हमें बुद्धि दांव का इस्तेमाल करना होगा. आपने उपचुनाव में हमारा साथ देकर विरोधी ताकतों को जवाब भी दिया है.’’
अखिलेश ने विभिन्न वक्फ सम्पत्तियों के मुतवल्लियों का आह्वान करते हुए कहा कि असली राजनीतिक संघर्ष उत्तर प्रदेश में ही होगा. हम यहीं से केंद्र में सरकार बना सकते हैं. आज राजनीति जिस दिशा में चल रही है, उसे देखते हुए आप हमारा साथ देंगे, इसकी उम्मीद है.मुख्यमंत्री ने आर्थिक संकट से जूझ रहे सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तरह अनुदान देने तथा बोर्ड के कर्मचारियों को सरकारी कोष से वेतन देने का रास्ता निकालने का आश्वासन भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें