20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”वर्ल्‍ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा”

कोलकाता : भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने बल्‍लेबाज रोहित शर्मा की जम कर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि मुंबई का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप में टीम के लिये तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. रोहित शर्मा पिछले सात साल के अपने करियर […]

कोलकाता : भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने बल्‍लेबाज रोहित शर्मा की जम कर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि मुंबई का यह प्रतिभाशाली बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप में टीम के लिये तुरुप का इक्का साबित हो सकता है.

रोहित शर्मा पिछले सात साल के अपने करियर में भले ही टीम से अंदर बाहर होते रहे हों लेकिन प्रदर्शन की बात की जाए तो यह औरों की तुलना में खास नजर आयेंगे. रोहित को उंगली की चोट के कारण अगस्त में इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था लेकिन मुंबई के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में 111 गेंदों पर 142 रन बनाकर शानदार वापसी की.

कोहली ने कहा कि इस सलामी बल्लेबाज को उनके पसंदीदा स्थान पर उतारा जाएगा. उन्होंने कहा, यदि उस जैसा खिलाड़ी अपनी फार्म में हो तो वह विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में तुरुप का इक्का हो सकता है. जब वह अपनी लय में होता है तो बडे स्कोर बनाकर आपके लिये मैच जीतता है. टीम के लिये वह बहुत अहम है.
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, पूरी संभावना है कि वह उसी स्थान पर बल्लेबाजी करेगा जिसमें पहले कर रहा था. विश्व कप में जाने से पहले हम जितना हो सके उसका मनोबल बढ़ाना चाहते हैं. ये दो मैच और ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला से उसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रुप में फार्म में वापसी करने में मदद मिलेगी. हम जितना संभव हो सके उसे उतने अधिक ओवर खेलने का मौका देंगे. रोहित के अलावा रोबिन उथप्पा को भी आखिरी दो मैचों के लिये टीम में चुना गया है और कोहली ने कहा कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज विकेटकीपर की भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा, रोबिन उथप्पा विकेटकीपिंग करेगा. उसे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में लिया गया है. वह आईपीएल में विकेटकीपिंग कर चुका है. उसने क्लबों की तरफ से वास्तव में अच्छा खेल दिखाया. यह उसके पास विकेट के आगे और विकेट के पीछे अपना कौशल दिखाने का सुनहरा मौका है जो कि भविष्य में हमारे लिये उपयोगी साबित हो सकता है.
भारत के लिये इस श्रृंखला का सकारात्मक पक्ष तेज गेंदबाज उमेश यादव की शानदार फार्म रही और कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में तेज गेंदबाजी आक्रमण का मजबूत होना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा, हम आगामी महीनों के लिये मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण चाहते हैं. हम भारतीय टीम में इस विभाग को मजबूत करना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें