शुरुआत में हमारा उद्देश्य निर्मम होना और हर मैच जीतने की कोशिश करना था. हम उस दिशा में काम कर रहे हैं.नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अंगूठे की चोट ठीक ना होने की वजह से कोहली को ऑस्ट्रेलिया में चार दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भी कप्तान बनाया गया है और युवा खिलाड़ी का कहना है कि उन्होंने पहले ही इसे लेकर योजनाएं बनानी शुरु कर दी हैं.
इसलिए किसी बल्लेबाज के लिए पांच या छह शतक या उससे अधिक बनाना कोई मापदंड नहीं है. लक्ष्य होगा कि हम किस तरह टेस्ट मैच जीतें, कैसे सत्र दर सत्र खेलें, कैसे हर गेंदबाज को निशाना बनायें, एक कप्तान के तौर पर मैं इसे ही खेल में शामिल करने पर ध्यान दूंगा. टीम का माहौल एकदम उपयुक्त बनाने से जुडी अपनी राय दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वह कोर समूह को खुश और सहज रखना चाहेंगे.