छात्र को जगन्नाथ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रानी अस्पताल भरती कराया गया है. रानी अस्पताल के पीसीसीयू में उसका इलाज चल रहा है. छात्र कोकर के हैदर अली रोड निवासी प्रशांत कुमार का पुत्र है. प्रशांत कुमार स्टॉक मार्केट में कार्यरत हैं, जबकि छात्र की मां जया प्रभा, राजकीय उच्च विद्यालय, थड़पखना की शिक्षिका हैं. सूचना मिलते ही संत जेवियर्स स्कूल के शिक्षक व प्रबंधन के कई लोग रानी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
Advertisement
चलती बस की खिड़की से गिरा छात्र
रांची: राजभवन के समीप मंगलवार दिन के एक बजे संत जेवियर्स स्कूल के बस से गिर कर क्लास वन का छात्र दिव्यांश (सात वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. छात्र को जगन्नाथ अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रानी अस्पताल भरती कराया गया है. रानी अस्पताल के पीसीसीयू में उसका इलाज चल रहा है. […]
रांची: राजभवन के समीप मंगलवार दिन के एक बजे संत जेवियर्स स्कूल के बस से गिर कर क्लास वन का छात्र दिव्यांश (सात वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक संत जेवियर्स स्कूल के छात्र कांके रोड स्थित कंगारू किड्स में पिकनिक के लिए गये थे. लौटने के दौरान दिव्यांश बस की खिड़की से नीचे गिर गया. बस के चालक को घटना का पता ही नहीं चला, वह आगे निकल गया. लोगों ने बस का पीछा किया और उसे रुकवाया. बस के चालक और खलासी ने कहा कि वह बच्चा इस बस ने नहीं गिरा है. जब लोगों ने कहा कि बच्चे का आई कार्ड संत जेवियर्स स्कूल का है और हमने बच्चे को बस से गिरते देखा है, तब जाकर चालक और बस में सवार शिक्षिकोओं ने माना कि बच्चा इसी बस में बैठा था. बस बच्चों से खचा खच भरी थी और उसमें बैठने तक की जगह नहीं थी. घायल बच्चे के आइ कार्ड के जरिये स्कूल व छात्र के परिजन को सूचना दी गयी.
इस बीच कुछ लोगों ने दिव्यांश को उठा कर जगन्नाथ अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. छात्र की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रानी अस्पताल ले जाया गया. बस में बैठे छात्र ने बताया कि खेल-खेल में किसी बच्चे ने उसे धक्का दे दिया था, जिसके कारण घटना घटी. इधर अस्पताल में छात्र का सिटी स्कैन कराया गया. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement