11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्लायर खोलेंगे ‘दवा’ का राज

पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में दवाओं, रसायनों व मशीनों की खरीद में हुई बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जांच अब रफ्तार पकड़ने लगी है. निगरानी ने अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय से पिछले दिनों जब्त की गयी फाइलों की जांच में पाया गया है कि उपयोगिता का ख्याल रखे बिना खरीदारी इसलिए की […]

पटना: नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में दवाओं, रसायनों व मशीनों की खरीद में हुई बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जांच अब रफ्तार पकड़ने लगी है.

निगरानी ने अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय से पिछले दिनों जब्त की गयी फाइलों की जांच में पाया गया है कि उपयोगिता का ख्याल रखे बिना खरीदारी इसलिए की गयी, ताकि आपूर्तिकर्ताओं और इससे जुड़े बड़े अधिकारियों और दलालों को लाभ पहुंचाया जा सके. निगरानी इस मामले में आपूर्तिकर्ताओं से जल्द ही पूछताछ की तैयारी कर रही है. अधिकारियों और कर्मचारियों से बाद में पूछताछ होगी.

निगरानी के सूत्रों ने बताया कि पूछताछ कुछ ही दिनों में शुरू की जायेगी. इसके लिए नामजद किये गये सभी छह आपूर्तिकर्ताओं को नोटिस जारी किया जायेगा. घोटाले की जांच से जुड़े सूत्र बताते हैं कि एनएमसीएच में वर्ष 2008 से लेकर 2010 के बीच अस्पताल के लिए दवाओं, रसायनों और उपकरणों की खरीद में मरीजों की सुविधा की जगह आपूर्तिकर्ताओं और खरीद से जुड़े अधिकारियों व डॉक्टरों तथा दलालों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया था. हद तो तब हो गयी, जब एक ही विपत्र पर आपूर्तिकर्ता को दो-दो बार भुगतान भी किया गया. जांच में पाया गया कि इस भुगतान से सरकार को एक लाख, 43 हजार, 832 रुपये का अधिक भुगतान भी कर दिया गया. निगरानी की जांच में एक और खुलासा हुआ है कि वर्ष 2008 से लेकर 2010 के बीच एनएमसीएच में जो स्थानीय स्तर पर दवाओं और उपकरणों की खरीद हुई थी, उसमें भी बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी थी. दवा व उपकरणों की खरीद जिन तीन स्थानीय एजेंसियों से की गयी थी, वे सभी पटना की हैं. इन एजेंसियों ने बाजार दर के मुकाबले दो से तीन गुनी अधिक कीमत पर यह खरीद की गयी थी. इनमें मशीन से लेकर मरीजों को दिया जानेवाला वैक्सीन तक शामिल है.

प्रारंभिक जांच में पायी गयीं अनियमितताएं

त्नसीआर्म इमेज इंटेसिफायर मशीन की खरीद में अधिक भुगतान त्न पांच सौ एमए एक्सरे मशीन की खरीद में गड़बड़ी त्न टेट ग्लोब की खरीद में घोटालात्नएमोक्सलीन 250 एमजी कैप्सूल की खरीद में गड़बड़ीत्न एम्पीसिलीन 250 एमजी कैप्सूल की खरीद में अनियमिततात्न प्रोसीड मेस की खरीद में अनियमितता त्नपीडीएस 11 एनडब्ल्यू9262 की खरीदारी में एक लाख, 88 हजार का अधिक भुगतानत्नएक ही विपत्र पर दो बार किया गया आपूर्तिकर्ता को भुगतानत्नएम्फोटेरिसीन-बी की दवा खरीद में अधिक राशि का भुगतानत्न कफ एक्सपेक्टोरेंट की 14000 वायल की खरीद में गड़बड़ी त्नवैंक्यूरेनियम फ्लेक्सिव की खरीद में 1.17 लाख का अधिक भुगतान

इन्हें बनाया गया है नामजद आरोपित

त्नपूर्व अस्पताल अधीक्षक डॉ एनके यादवत्न एनेसथिसिया विभाग के तत्कालीन विभागाध्यक्ष डॉ एके वात्स्यायन त्नफार्मासिस्ट धनुषधारी प्रसाद सिंह व सुधांशु कुमार सिंह त्न लेखापाल शेषनारायण प्रसाद सिंहत्नलिपिक श्याम नारायण प्रसाद व दशरथ प्रसादत्नतत्कालीन अस्पताल अधीक्षक के पीए राहुल कुमारत्नछह स्थानीय आपूर्तिकर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें