-आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले में जेल में बंद है ब्रजेश चौधरी गोड्डा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धु्रवचंद्र मिश्रा ने जेल में बंद आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले के आरोपी ब्रजेश कुमार चौधरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी. ब्रजेश चौधरी आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले में संलिप्त है. तथा पिछले कई माह से मंडल कारा गोड्डा में बंद है. ब्रजेश कुमार चौधरी अपने पिता का एकलौता संतान है. ब्रजेश के पिता सुधीर चौधरी की मृत्यु सोमवार को हो गयी थी. दाह संस्कार के लिए पुत्र द्वारा मुखाग्नि देने को लेकर मृतक सुधीर चौधरी की लाश घर पर रखी हुई है. बंदी ब्रजेश द्वारा अपने पिता के दाह संस्कार के लिए कम से कम बीस दिनों की जमानत की फरियाद न्यायालय से की थी. न्यायालय द्वारा यह कह कर कि सत्र न्यायालय से आवेदक का गुण दोष के आधार पर जमानत खारिज हो चुकी है. ऐसी परिस्थिति में उसे जमानत नहीं दी जा सकती है. लेकिन पिता के दाह संस्कार के लिये न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में उसे मुखाग्नि देने की अनुमति दी गयी है. सीजेएम न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में बंदी ब्रजेश चौधरी को पिता के दाह संस्कार में शामिल होने के लिये कारा अधीक्षक को भी आदेश की प्रति भेज दी गयी है.
पुलिस अभिरक्षा में देंगे पिता को मुखाग्नि
-आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले में जेल में बंद है ब्रजेश चौधरी गोड्डा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धु्रवचंद्र मिश्रा ने जेल में बंद आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले के आरोपी ब्रजेश कुमार चौधरी की जमानत अर्जी खारिज कर दी. ब्रजेश चौधरी आइसीआइसीआइ बैंक घोटाले में संलिप्त है. तथा पिछले कई माह से मंडल कारा गोड्डा में बंद है. ब्रजेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement