11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव में नहीं पहुंचे एक भी कृषि वैज्ञानिक

फोटो है : फोटो संख्या 11 बीएएन 60 उद्घाटन करते आत्मा अध्यक्ष व अन्य- फसल बोआई टिप्स जानने से वंचित रहे किसानप्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा किसान जागरूकता महाअभियान सह रबी महोत्सव 2014-15 का आयोजन आयोजन किया गया. लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एक भी कृषि वैज्ञानिक नहीं पहुंचे. परिणाम […]

फोटो है : फोटो संख्या 11 बीएएन 60 उद्घाटन करते आत्मा अध्यक्ष व अन्य- फसल बोआई टिप्स जानने से वंचित रहे किसानप्रतिनिधि, कटोरियाप्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा किसान जागरूकता महाअभियान सह रबी महोत्सव 2014-15 का आयोजन आयोजन किया गया. लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में एक भी कृषि वैज्ञानिक नहीं पहुंचे. परिणाम स्वरूप उपस्थित सैकड़ों किसान रबी फसल बोआई का टिप्स जानने से वंचित रह गये. इधर रबी महोत्सव का विधिवत उदघाटन आत्मा अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रहलाद मिश्र, मोथाबाड़ी के सरपंच मो हलीम अंसारी व पूर्व मुखिया जनार्दन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रखंड आत्मा अध्यक्ष श्री सिंह ने किसानों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. ससमय आवेदन जमा कर अनुदानित मूल्य पर बीज प्राप्त करें. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बीजों का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ होगी. किसान बिचौलियों से दूर रहें. प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रहलाद मिश्र ने किसानों को श्रीविधि गेहूं, मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना, बीज ग्राम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया. जिला उद्यान निरीक्षक पंकज कुमार ने किसानों को बागवानी के तहत आंवला, कटहल, पपीता आदि की खेती के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर किसान सलाहकार मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार गुप्ता, कुलदीप पंडित, रामकृष्ण दास, किसान गौतम चौधरी, जयप्रकाश यादव, दालो यादव, राजकुमार दास, विजय यादव के अलावा भारी संख्या में किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें