11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के शिवेश आस्ट्रेलिया में चलवायेंगे मोदी एक्सप्रेस

– शिवेश पांडेय की तसवीर सिटी में ट्रैक पर डाल दी गयी है. – ऑस्ट्रेलिया में बसे अप्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाने पहुंचायेगी विशेष ट्रेन- आयोजकों का दावा : किसी विदेशी प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने पहली बार चलायी जा रही है ट्रेनवरीय संवाददाता, रांची ऑस्ट्रेलिया में अप्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का […]

– शिवेश पांडेय की तसवीर सिटी में ट्रैक पर डाल दी गयी है. – ऑस्ट्रेलिया में बसे अप्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाने पहुंचायेगी विशेष ट्रेन- आयोजकों का दावा : किसी विदेशी प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने पहली बार चलायी जा रही है ट्रेनवरीय संवाददाता, रांची ऑस्ट्रेलिया में अप्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाने के लिए विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. इस विशेष ट्रेन को मोदी एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में होने वाले भारतीय प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाने के लिए अप्रवासी भारतीयों को मोदी एक्सप्रेस ट्रेन मेलबोर्न से ले जायेगी. खास बात यह है कि मोदी एक्सप्रेस के सफर के आयोजन की बागडोर एक झारखंडी संभाल रहा है. ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे धनबाद के शिवेश पांडेय इंडिया ऑस्ट्रेलिया कॉम्यूनिटी फाउंडेशन के साथियों के साथ मिल कर मोदी एक्सप्रेस का आयोजन कर रहे हैं. शिवेश बताते हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीयों के बीच गजब का उत्साह है. इसी वजह से संभवत: पहली बार किसी भी देश में पूरी ट्रेन किसी विदेशी प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने के लिए चलायी जा रही है. शिवेश बताते हैं : ऑस्ट्रेलिया में ट्रेन का सफर हवाई यात्रा से भी ज्यादा महंगा होता है. बावजूद इसके लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. ट्रेन में सभी उम्र के लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए जाने को आतुर हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के झंडों से सजी होगी ट्रेनमेलबोर्न से सिडनी के लिए 16 नवंबर की शाम मोदी एक्सप्रेस निकलेगी. 900 किमी की यात्रा पूरी कर 17 नवंबर की सुबह यह सिडनी पहुंचेगी. मोदी एक्सप्रेस शानदार लग्जरी ट्रेन होगी. चार डब्बों वाली इस ट्रेन में 220 लोगों के बैठने की जगह है. मेलबोर्न से निकलने के पहले पूरी ट्रेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के झंडों से सजायी जायेगी. ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी भारतीय भोजन परोसा जायेगा. ट्रेन के प्रस्थान के पूर्व गीत-संगीत का कार्यक्रम भी होगा. शिवेश प्रस्थान के पहले यात्रियों को संबोधित करेंगे. यात्रियों को भारत और भारतीय प्रधानमंत्री के बारे में बतायेंगे. कौन हैं शिवेशशिवेश कुमार पांडेय धनबाद के रहने वाले हैं. कतरास के गुजराती मिडिल स्कूल और डीएवी कतरास से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बंगलुरु से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. पुणे से पीजीडीएसी किया. भारत में बंगलुरु, मुंबई और पुणे में काम करने के बाद दो सालों तक अमेरिका के न्यूयार्क में रहे. पिछले चार वर्षों से वह ऑस्ट्रेलिया में हैं. शिवेश ऑस्ट्रेलिया में अप्रवासी मित्र भारतीय जनता पार्टी के सह संस्थापक भी हैं. शिवेश के पिता राकेश कुमार कतरास में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी माता स्वर्गीय चंद्रकला पांडेय भी शिक्षिका थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें