दो पदों पर अतिरिक्त प्रभार का प्रस्ताववरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने सोमवार को डीएसपी के पदों के लिए पैनल भेज दिया. इनमें डीएसपी मुख्यालय (बोकारो), एसडीपीओ कोडरमा, डीएसपी-एक (गिरिडीह) और एसडीपीओ गुमला के रिक्त पद पर पदस्थापन के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. सरकार ने प्रस्ताव को चुनाव आयोग के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार प्रस्ताव में कहा गया है कि बोकारो जिला के मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिन्हा सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. इस पद का प्रभार बोकारो के कंपोजिट कंट्रोल रूम डीएसपी रजत मणि बाखला को दिया जा सकता है. एक मार्च 2014 से एसडीपीओ कोडरमा का पद रिक्त है. कोडरमा के एएसपी अभियान नौशाद आलम इस पद का काम देख रहे हैं. चूंकि कोडरमा में अभियान का काम कम है, इसलिए एसडीपीओ कोडरमा के पद का अतिरिक्त प्रभार एएसपी नौशाद आलम को दिया जा सकता है. घाटशिला के एसडीपीओ आरीफ एकराम का तबादला गिरिडीह के डीएसपी-एक के पद पर हुआ था. लेकिन बीमारी की वजह से उन्होंने इस पद पर योगदान नहीं दिया. इस कारण पुलिस मुख्यालय ने इस पद के लिए तीन डीएसपी श्रवण कुमार, विजय आशिष कुजूर व ओरियल जेफ परीथा के नाम का पैनल आयोग को भेजा है. इसी तरह डीएसपी एजरा बोदरा के वीआरएस लेने की वजह से एसडीपीओ गुमला का पद रिक्त हो गया है. चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने इस पद के लिए भी तीन डीएसपी सीमोन मुंडू, बेंजामिन कुंडू व हेमेंद्र के नाम का पैनल भेजा है.
डीएसपी के दो पदों के लिए पैनल भेजा
दो पदों पर अतिरिक्त प्रभार का प्रस्ताववरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने सोमवार को डीएसपी के पदों के लिए पैनल भेज दिया. इनमें डीएसपी मुख्यालय (बोकारो), एसडीपीओ कोडरमा, डीएसपी-एक (गिरिडीह) और एसडीपीओ गुमला के रिक्त पद पर पदस्थापन के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. सरकार ने प्रस्ताव को चुनाव आयोग के पास मंजूरी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement