9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मंच पर नजर आये, ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान एक ही मंच पर. जी हां, मौका था कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन का. देखें तसवीरें :- राजनीति और बॉलीवुड के दिग्गज एक साथ एक मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर ममता बनर्जी ने बॉलीवुड के दिग्गजों को शॉल भेंट […]

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और किंग खान एक ही मंच पर. जी हां, मौका था कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन का.

देखें तसवीरें :-

राजनीति और बॉलीवुड के दिग्गज एक साथ एक मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर ममता बनर्जी ने बॉलीवुड के दिग्गजों को शॉल भेंट किया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन की पत्नी और वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन, उनके पुत्र अभिषेक बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय भी मंच पर उपस्थित थीं.

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर अमिताभ बच्चन काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का हिस्सा बनना विशेषाधिकार की तरह था. सम्मान और प्यार भरे माहौल का हिस्सा बनना काफी अच्छा अनुभव था.

इन्होंने दीप जलाकर फेस्टिवल का उद्घाटन किया. विक्रम घोष ने इस मौके पर शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किया, साथ ही राशिद खान और ऊषा उत्थुप ने भी अपनी प्रस्तुति दी. इस अद्भुत मौके पर बिग बी और शाहरुख खान ने एक दूसरे को गले लगाया.

अमोल पालेकर और सुजीत सिरकार ने कार्यक्रम की होस्टिंग की. दीप प्रज्ज्वलन के समय राइमा सेन ने ब्राइट लाल रंग की साड़ी पहनी थी. जबकि ऐश्वर्या काले रंग के सूट में और जया क्रीम कलर की साड़ी में नजर आयीं थी. इस मौके पर तनूजा और जया बच्चन ने एक बंगाली गानों का सीडी लांच किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें