वाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बकर अल बगदादी की मौत की खबर के बीच पेंटागन ने कहा कि वह मारा गया है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
पेंटागन की ओर से कहा गया कि कहा है कि अमेरिका बगदादी को विशेष रुप से अपने निशाने पर नहीं ले रहा है लेकिन उसके हवाई हमलों का मकसद आतंकवादी संगठन को नष्ट करना है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पेसाकी ने कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि आईएसआईएल नेता बगदादी हमले के समय मौजूद लोगों में शामिल था. इस समय उन हमलों के बारे में हमारे पास कोई और सूचना उपलब्ध नहीं है.’’
इससे पूर्व दिन में पेंटागन ने भी इसी प्रकार की जानकारी दी थी. पेंटागन प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने कहा , ‘‘ हमारे पास इराक से आ रही उन रिपोटरे की पुष्टि करने के लिए कोई सूचना नहीं है जिनमें कहा गया है कि बगदादी मारा गया है या घायल हुआ है.’’
अमेरिकी नेतृत्व में शुक्रवार को मोसूल के समीप किए गए हवाई हमलों में दस सशस्त्र ट्रकों का एक काफिला नष्ट हो गया था. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने यह जानकारी दी. वारेन ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि काफिले में बगदादी भी था या नहीं.
पेंटागन के शीर्ष प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका आईएसआईएल को ध्वस्त करने के लिए हमले कर रहा है लेकिन वह विशेष रुप से बगदादी को निशाना नहीं बना रहा. लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि बगदादी आईएसआईएल का कमांडर है.