नयी दिल्ली : अगर आपने भी डीडीए में आवास के लिए आवेदन किया है और घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं तो अभी आपको और इंतजार करना होगा. डीडीए ने आवास योजना 2014 के ड्रा की तारीख फिर बढ़ा दी है. हालांकि नये तारीख को घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन 15 नवंबर 2014 से पूर्व ड्रा करा लेने की बात कही गयी है.
डीडीए की ओर से बताया गया कि आवास योजना के लिए जो आवेदन आये हैं, उनकी संख्या निकालने में अभी कुछ परेशानी हो रही है. कहा गया कि पंजाब नैशनल बैंक की ओर से भेजे गये आवेदनों और उनके द्वारा बतायी गयी संख्या में कुछ फर्क है.
बैंक को अपनी गलती सुधारने के लिए मंगलवार तक का समय दिया गया है. डीडीए के पास कुल आवास योजना के लिए अभीतक 10,08,700 आवेदन आए हैं, लेकिन इसे अंतिम संख्या नहीं माना जा सकता है.
डीडीए उपाध्यक्ष बलविंदर कुमार ने कहा कि आवास योजना के लिए ड्रा की तारीख अभी निर्धारित नहीं है, लेकिन 15 नवंबर तक ड्रा करा दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए गठित कमेटी ही अंतिम फैसला लेगी. कमेटी ने सोमवार से ड्रा के लिए ट्रायल शुरू कर दिया है, जो सफल रहा.
ट्रायल 11 व 12 नवंबर को भी किया जाएगा. डीडीए का कहना है कि इन दो दिनों तक आवेदक वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति देख सकेंगे. डीडीए के सिस्टम विभाग के निदेशक वीएस तोमर का कहना है कि ट्रायल के दौरान ड्रा कराने वाले सिस्टम की जांच की जा रही है.
यदि अभी ड्रा कराया जाता है तो कम से कम दस घंटे लगेंगे. समय को डेढ़ घंटे तक लाने की कोशिश की जा रही है. कार्य के मंगलवार या बुधवार शाम तक पूरा होने की संभावना है. ड्रा को लाइव दिखाने की दोहरी तैयारी की गयी है.
इसके पीछे अधिकारियों का तर्क है कि इंटरनेट की सुविधा सभी के पास नहीं है, इसलिए टीवी का विकल्प भी रखा गया है. डीडीए ने ड्रा की तारीख पहले 5 नवंबर घोषित की थी. इसके बाद तारीख 10 नवंबर और फिर 11 नवंबर निर्धारित की गयी थी.