19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड मुक्ति मोरचा का कार्यकर्ता सम्मेलन मसलिया प्रखंड के लहरजोरिया फुटबॉल मैदान में प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई. इस सम्मेलन में गोलबंधा, नयाडीह, रानीघाघर एवं धोबनाहरिण के सभी बूथ समितियों के सदस्य व पंचायत सचिव के सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मेलन उपस्थित थे. सम्मेलन में छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन […]

प्रतिनिधि, दुमकाझारखंड मुक्ति मोरचा का कार्यकर्ता सम्मेलन मसलिया प्रखंड के लहरजोरिया फुटबॉल मैदान में प्रखंड अध्यक्ष सीताराम मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई. इस सम्मेलन में गोलबंधा, नयाडीह, रानीघाघर एवं धोबनाहरिण के सभी बूथ समितियों के सदस्य व पंचायत सचिव के सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मेलन उपस्थित थे. सम्मेलन में छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने कहा कि बूथ समिति के क ार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में 14 वर्ष बनाम 14 माह की उपलब्धियों क ो जन-जन तक पहुंचाये तथा झामुमो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर झारखंड को अपना अधिकार दिला सकें. कार्यकर्ता सम्मेलन में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा. जिसमें भाजपा के मानिक महतो, रविलाल पाल, भरत पाल, विप्लव दास, धमेंद्र पुजहर, निमाई पाल, जीवन दास, राजेश पाल, कार्तिक पाल, दिलीप हेंब्रम, शिवलाल हेंब्रम, बाबुधन हेंब्रम, अरविंद मरांडी,बेनीसल हेंब्रम, बासुदेव मरंाडी, राजेश बास्की, शिवधन हांसदा ने झामुमो के छात्र केंद्रीय अध्यक्ष बंसत सोरेन के हाथों माला पहनकर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर केंद्रीय सचिव, जिला सचिव शिवकुमार बास्की, वरण गोलदार, असितवरण गोलदार, विरेंद्र किस्कू, जयदेव दत्ता, प्रमुख सोनी कपूर मुर्मू, सदानंद आजाद, गोपाल मंडल, सुरेश बास्की, उत्तम राय, मंटु भंडारी,बाबुसल मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें