गिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के माले प्रत्याशी राजेश सिन्हा एवं गांडेय विस क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश कुमार ने सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क किया. गिरिडीह विस क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सिन्हा ने पीरटांड़ प्रखंड के चिलगा, खुखरा, हरलाडीह, बदरोसिंगा, पलमा,झरहा, देवानडीह आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के इतने वर्षों के बाद भी गिरिडीह का समुचित विकास नहीं हो सका है. पीरटांड़ प्रखंड में समस्याओं का अंबार है. इस क्षेत्र में पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जनता को दो-चार होना पड़ रहा है. किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस क्षेत्र के विकास को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया. श्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी दल के नेता पीरटांड़ के सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा नहीं करते हैं. यहां की जनता बदलाव के मूड में है. इधर, गांडेय विस क्षेत्र में माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने पपरवाटांड़, खुटाबांध, खेरोना, पालमो आदि गांवों का दौरा किया. उन्हांेने कहा कि 14 साल के झारखंड में आम जनता के मुद्दे काफी पीछे छूट गये हैं. उन्होंने कहा कि गांडेय विस क्षेत्र की जनता को यहां के जनप्रतिनिधियों ने अब तक ठगने का काम किया गया है. क्षेत्र का विकास तो हुआ नहीं, मुट्ठी भर के लोगों ने जरूर अपनी हैसियत बढ़ा ली. मौके पर महताब अली, शंकर साव, कमलचंद साव, अनिल चौहान आदि उपस्थित थे.
माले प्रत्याशियों ने किया कई गांवों में जनसंपर्क
गिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के माले प्रत्याशी राजेश सिन्हा एवं गांडेय विस क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश कुमार ने सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क किया. गिरिडीह विस क्षेत्र के प्रत्याशी श्री सिन्हा ने पीरटांड़ प्रखंड के चिलगा, खुखरा, हरलाडीह, बदरोसिंगा, पलमा,झरहा, देवानडीह आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के इतने वर्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement