हेडलाइन- प्लस टू के रिजल्ट में 11वीं का वेटेज -नये नियम से 11वीं की पढ़ाई नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगासंवाददाता, धनबादकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने प्लस टू के रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब प्लस टू के रिजल्ट में 11वीं कक्षा के अंकों को भी वेटेज दिया जायेगा. अबतक रिजल्ट में केवल 12वीं कक्षा की पढ़ाई को आधार बना कर ही परिणाम तैयार किया जाता था, लेकिन 11वीं के अंकों को भी जोड़ने के निर्णय से छात्रों को अधिक मेहनत पर जोर देना पड़ेगा. सीबीएसइ इसकी पूरी जानकारी जल्द ही अपने स्कूलों को भेजेगा. जो छात्र 11वीं कक्षा की पढ़ाई नजरअंदाज करते हैं, उन्हें इसका खामियाजा प्लस टू के परिणामों में दिखने को मिल सकता है. नया नियम सत्र 2015 से लागू कर दिया जायेगा. वर्ष 2016 में होने वाली परीक्षा में छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा. नये नियम का ब्योरा बोर्ड के अधिकारियों ने हाल ही में कोच्चि में हुई नेशनल सहोदया कांफ्रेंस में दिया था.स्वच्छता पर काम करनेवालों को मिलेगी पहचानपढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता के लिए काम करने वाले छात्र-छात्राओं को पहचान मिलेगी. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर स्कूलों से ऐसे छात्रों व शिक्षकों के नाम मांगे गये हैं. शिक्षकों को दो साल व छात्रों को एक साल तक काम करने की शर्त है. बोर्ड ने सभी स्कूलों को इस दिन सेमिनार, निबंध लेखन, कार्यशाला व रैली कराने का निर्देश दिया है. सभी स्कूलों से नाम मिलने के बाद बोर्ड छात्रों व शिक्षकों की दो टीमों का चयन करेगा. ये टीमें राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर अपने काम को प्रदर्शित करेंगी. इनमें से एक विजेता टीम चुनी जायेगी, जिन्हें प्रमाणपत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसमें उन्हीं बच्चों का चयन होगा, जो छठी या ऊपरी कक्षा के हैं.
BREAKING NEWS
सीबीएसइ के नियमों में बदलाव, सत्र 2015 से होगा लागू
हेडलाइन- प्लस टू के रिजल्ट में 11वीं का वेटेज -नये नियम से 11वीं की पढ़ाई नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगासंवाददाता, धनबादकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने प्लस टू के रिजल्ट प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब प्लस टू के रिजल्ट में 11वीं कक्षा के अंकों को भी वेटेज दिया जायेगा. अबतक रिजल्ट में केवल 12वीं कक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement