फ्लैग- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन की कार्यशाला संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब टेक्नीशियनों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान प्रमंडल के लैब टेक्नीशियन, आइसीटीसी, पीपीटीसीटी व ब्लड बैंक के 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने किया. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्र ोबॉयोलॉजी विभाग के डॉक्टर एसी अखौरी ने बताया कि किसी भी जांच के दौरान क्वालिटी पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि एक छोटी से गलती मरीज को मौत के मुंह में पहुंचा सकती है. अस्पताल में हर प्रकार के मरीज आते हैं. उनके ब्लड, पेशाब सहित अन्य जांच के दौरान खुद को सुरक्षित कैसे रखें, इसकी जानकारी दी. उन्होंने मेडिकल वेस्टेज मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जांच की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए सभी लैब टेक्नीशियन को साल में दो बार इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इस दौरान डॉ आरके महतो ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान मुख्य रूप से कुमार विमल, सुजीत कुमार सतपति सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
जांच के दौरान गुणवता पर दें ध्यान : डॉ अखौरी फोटो हैरी 7, 8
फ्लैग- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लैब टेक्नीशियन की कार्यशाला संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम मेडिकल कॉलेज में सोमवार को लैब टेक्नीशियनों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें कोल्हान प्रमंडल के लैब टेक्नीशियन, आइसीटीसी, पीपीटीसीटी व ब्लड बैंक के 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement