17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंक मार रहे मच्छर, निगम खामोश

भागलपुर : शहर में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. दिन में भी घरों में लोग मॉर्टिन लगा कर रह रहे हैं. इसके बाद भी मच्छर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा कोई उपाय नहीं किये गये हैं. मच्छरों के प्रकोप […]

भागलपुर : शहर में मच्छरों का आतंक बढ़ गया है. दिन में भी घरों में लोग मॉर्टिन लगा कर रह रहे हैं. इसके बाद भी मच्छर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं.

मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा कोई उपाय नहीं किये गये हैं. मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम द्वारा सात साल पहले लाखों रुपये खर्च कर एक बड़ी और आठ छोटी फॉगिंग मशीन की खरीद की गयी थी. लेकिन इस सात साल के दौरान एक बार भी सभी वार्ड में समुचित रूप से फॉगिंग मशीन से छिड़काव नहीं किया गया. सिर्फ शहर के मुख्य चौक -चौराहों व अधिकारियों के घरों के आगे ही छिड़काव की खानापूर्ति की गयी.

पिछले छह माह से मशीन से छिड़काव नहीं किया गया है. पहले हर वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जाता था, लेकिन अब वह भी बंद है. इस कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. इससे परेशान शहर के कुछ लोगों ने मेयर दीपक भुवानियां को फोन किया तो शनिवार को क्रय समिति के बैठक में उन्होंने नगर आयुक्त को फॉगिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पूछा कि जब बीमारी फैलेगी,तभी फॉगिंग का छिड़काव होगा क्या. मेयर ने बताया कि चौक-चौराहों से लेकर वार्ड में भी छिड़काव कराया जायेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वच्छता प्रभारी फॉगिंग मशीन से छिड़काव कराने का निर्देश दिया है. निगम के गोदाम में रखी आठ में से तीन छोटी मशीन उचित रख-रखाव के अभाव में खराब हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें