Advertisement
पंडरा में बनेगा कलेक्शन सेंटर
रांची : मतदान के साथ-साथ पंडरा में होने वाली मतगणना की भी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. पंडरा में कलेक्शन सेंटर बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. सात विधानसभा के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाये जायेंगे. स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मांडर व […]
रांची : मतदान के साथ-साथ पंडरा में होने वाली मतगणना की भी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. पंडरा में कलेक्शन सेंटर बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. सात विधानसभा के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाये जायेंगे. स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मांडर व तमाड़ विधानसभा के बैलेट बॉक्स इस बार पहले जमा हो जायेंगे, इसलिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है.
विधानसभा चुनाव में इस बार नयी वोटिंग मशीन (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल होगा. यह मशीन अधिकारियों को परेशान कर रही है. क्योंकि, इस वीवीपीएटी (वोटर्स वैरियेबल प्रीटिंग ऑडिट ट्रायल) मशीन की लंबाई एक फीट एक इंच और चौड़ाई एक फीट दस इंच है. स्ट्रांग रूम में उसी हिसाब से तैयारी की जा रही है.
14 को नामांकन का अंतिम दिन
14 नवंबर नामांकन का अंतिम दिन होगा. वहीं 15 को सारे दस्तावेजों की स्क्रूटनी की जायेगी. 17 को नाम वापसी की तिथि होगी. इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न् भी आवंटित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement