औरंगाबाद/देव : औरंगाबाद जिले में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की हत्या कर दी गयी. दोनों मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शनिवार की रात देव थाना क्षेत्र के बेढ़नी गांव में पारिवारिक विवाद में एक पुत्र ने अपने पिता की टांगी से मार हत्या कर दी. सूचना पाकर रविवार की सुबह गांव पहुंची पुलिस ने 55 वर्षीय सुदेशी भुइंया का शव बरामद किया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
चौकीदार डोमन पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार की रात अपराधियों ने 48 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी.