Advertisement
हड़िया-दारू के खिलाफ चला अभियान
पिठोरिया : ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के ईचापिरी व हेठकोनकी में नशा मुक्ति अभियान चलाया. इस दौरान घरों से हड़िया-दारू बनाने का बरतन और जावा को बरामद कर नष्ट किया. ईचापिरी में चले अभियान में मतियस उरांव, बीगल उरांव, मुकेश पाहन, शिवमणि देवी, मिनी देवी, लीला देवी, गीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल […]
पिठोरिया : ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के ईचापिरी व हेठकोनकी में नशा मुक्ति अभियान चलाया. इस दौरान घरों से हड़िया-दारू बनाने का बरतन और जावा को बरामद कर नष्ट किया. ईचापिरी में चले अभियान में मतियस उरांव, बीगल उरांव, मुकेश पाहन, शिवमणि देवी, मिनी देवी, लीला देवी, गीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
उधर, हेठकोनकी व मांलिटोला में मुखिया सोमरा उरांव के नेतृत्व में संगीता देवी, शिवनारायण सिंह, कलेश्वर प्रसाद, रेशमी देवी, अंजू देवी, पुष्पा देवी, सरोज देवी, बालो देवी, महादेव उरांव, शशि देवी, मनोज उरांव, राजू उरांव आदि ने अभियान चलाया.
इटकी. प्रखंड के महुआटोली, खोरखाटोली व स्टेशन बाजार में रविवार को महिलाओं ने नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने लोगों से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की. साथ ही प्रशासन से इटकी बाजारटांड में स्थित सरकारी विदेशी शराब की दुकान को तत्काल बंद कराने की मांग की. महिलाओं ने जिन घरों में शराब बनाये जाने का संदेह था, उनकी तलाशी भी ली. खोरखा टोली से महिलाओं ने शराब बनाने का बरतन व तैयार शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया.
शराब विक्रेताओं व ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक
कांके. बोड़ेया गांव में ग्रामीणों ने रविवार को नशामुक्ति अभियान चलाया. इस दौरान कई शराब विक्रेताओं ने रोजगार की व्यवस्था होने के बाद शराब की बिक्री बंद करने की बात कही. इस बात को लेकर ग्रामीणों के साथ उनकी नोंक -झोंक भी हुई. सूचना मिलने पर पहुंची कांके पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत किया. साथ ही शांतिपूर्वक समस्या का समाधान करने का सुझाव दिया.
नामकुम. प्रखंड के रामपुर पंचायत के प्लांडु में रविवार को नौ महिला समितियों ने संयुक्त रूप से नशामुक्ति अभियान चलाया़ इस दौरान उन्होंने गांव में शराब बनानेवाली आठ भट्ठियों के संचालकों को एक सप्ताह के अंदर काम बंद करने और घरों में हड़िया-दारू नहीं बनाने का फरमान सुनाया. 16 नवंबर को अभियान चला कर सभी भट्ठियों को तोड़ा जायेगा. महिला समिति की सदस्यों ने बताया कि शराब बेचने वालों को 10 हजार तथा पीने वालों को पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा.वहीं शराब की बिक्री व निर्माण के संबंध में जानकारी देनेवालों को पांच सौ रुपये इनाम मिलेगा.
रांची. पंचौली मेसरा (मेसरा पूर्वी पंचायत) की महिला समूहों द्वारा रविवार को नशामुक्ति अभियान चलाया. इससे पूर्व महिलाओं ने बैठक की, जिसमें हड़िया-दारू की बिक्री और सेवन नहीं करने देने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सरना समिति पंचौली मेसरा के अध्यक्ष कजरू मुंडा, कमलेश्वर महतो, मालती देवी, लीलावती महतो, ललिता देवी, ममता देवी, रीता देवी, सीता देवी, मुन्नी देवी, कमलेश महतो समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement