नाम- निशिरिका कुमारीमाता-पिता- गीता देवी व रमेश कुमारस्कूल- केरला पब्लिक स्कूल, कदमामार्क्स- 95.5 परसेंट रैंक- स्कूल में टॉपबोर्ड- आइएससी बिना प्रेशर में आये पढ़ाई करें वर्तमान में मैं टेक्नो इंडिया, वेस्ट बंगाल से जेई की पढ़ाई कर रही हूं. मैंने बारहवीं की पढ़ाई केरला पब्लिक स्कूल कदमा से साइंस स्ट्रीम से पूरी की. मुझे बोर्ड एग्जाम में 95.5 परसेंट मार्क्स आये. मेरा स्कूल में टॉप रैंक रहा. परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है प्रेशर में आये बिना पढ़ाई करें. बोर्ड एग्जाम को हौवा न बनायें. मैं कहना चाहती हूं कि इसमें पेरेंट्स का भी योगदान रहना चाहिए. बोर्ड एग्जाम के समय पेरेंट्स व टीचर्स को स्टूडेंट्स की हर संभव मदद करनी चाहिए. वे स्टूडेंट्स पर अच्छा मार्क्स लाने के लिए दबाव न डालें. मैंने एग्जाम की तैयारी बिना किसी दबाव के की. मुझे हर तरफ से सपोर्ट मिला. पढ़ाई के दौरान किसी तरह की परेशानी होने पर मैं टीचर्स से पूछती थी. वे मेरी हेल्प करते थे. मुझे सवालों के जवाब बताते थे और अच्छा मार्क्स लाने के लिए कैसे लिखा जाये यह बताते थे. मैंने ट्यूशन नहीं लिया. क्लास में पढ़ायी गयी चीजों को ध्यान से पढ़ती थी. इसी पर फोकस की. शोर-शराबे और डिस्टर्ब से बचने के लिए मैंने नाइट स्टडी पर जोर दिया. मैं बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स से कहना चाहती हूं कि टीचर द्वारा बतायी चीजों को ध्यान से सुनें और सेल्फ स्टडी पर जोर दें.
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉपर टिप्स- निशिरिका कुमारी
नाम- निशिरिका कुमारीमाता-पिता- गीता देवी व रमेश कुमारस्कूल- केरला पब्लिक स्कूल, कदमामार्क्स- 95.5 परसेंट रैंक- स्कूल में टॉपबोर्ड- आइएससी बिना प्रेशर में आये पढ़ाई करें वर्तमान में मैं टेक्नो इंडिया, वेस्ट बंगाल से जेई की पढ़ाई कर रही हूं. मैंने बारहवीं की पढ़ाई केरला पब्लिक स्कूल कदमा से साइंस स्ट्रीम से पूरी की. मुझे बोर्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement