22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशील कुमार बने कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष (फोटो दुबेजी की)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित उत्कल एसोसिएशन हॉल में सुशील कुमार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया. सुशील कुमार एवं निर्विरोध चुने गये 15 सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. पर्यवेक्षक तारकेश्वर प्रसाद, चुनाव संचालन समिति के विजय भूषण श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, तारा चंद्र श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, कल्याणी […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित उत्कल एसोसिएशन हॉल में सुशील कुमार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया. सुशील कुमार एवं निर्विरोध चुने गये 15 सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. पर्यवेक्षक तारकेश्वर प्रसाद, चुनाव संचालन समिति के विजय भूषण श्रीवास्तव, सुबोध श्रीवास्तव, तारा चंद्र श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार सिन्हा, कल्याणी शरण, प्रवीण कुमार सिन्हा(अधिवक्ता), केएम प्रसाद, अनूप रंजन की उपस्थिति में नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पंद्रह सदस्यों राजेश कुमार श्रीवास्तव(अधिवक्ता), आलोक सिन्हा, अमरेंद्र मल्लिक, अनिल कुमार वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, अंजन कुमार वर्मा, सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिन्हा, रघुवंश भूषण श्रीवास्तव, विक्रांत शेखर को प्रमाण पत्र दिया गया.सदस्यों की संख्या बढ़ाना प्राथमिकता : सुशील कुमारअध्यक्ष चुने के बाद प्रभात खबर से बातचीत मंे सुशील कुमार ने कहा कि जिले मंे कायस्थों की संख्या ज्यादा है, लेकिन सदस्यता काफी कम है. सभी लोगों को महासभा से जोड़ेंगे और सदस्यों की संख्या बढ़ायी जायेगी. सुशील कुमार ने कहा कि एक माह के अंदर कमेटी का गठन किया जायेगा.अध्यक्ष का मनोनयन अवैध : अनिल कुमार वर्मापूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सुशील कुमार को महासभा का जिला अध्यक्ष मनोनयन को अवैध बताया है. दिल्ली से फोन पर श्री वर्मा ने कहा कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद वर्मा ने चुनाव को स्थगित करने का आदेश दिया था. आदेश का उल्लंघन कर अध्यक्ष का मनोनयन किया गया. श्री वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा महासभा को कमजोर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें