10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां से मांगीलाल होंग झापा प्रत्याशी

9 केएसएन 12 : मांगीलाल पुरतीसंवाददाताखरसावां/बडाबांबो : खरसावां के जोरडीहा पंचायत के मुखिया मांगीलाल पुरती खरसावां से झारखंड पार्टी (एनोस) के प्रत्याशी होंगे. झापा (एनोस) के वरीय नेता आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मांगीलाल पुरती को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. विगत लोस चुनाव से पूर्व मांगीलाल पुरती ने भाजपा छोड़ कर […]

9 केएसएन 12 : मांगीलाल पुरतीसंवाददाताखरसावां/बडाबांबो : खरसावां के जोरडीहा पंचायत के मुखिया मांगीलाल पुरती खरसावां से झारखंड पार्टी (एनोस) के प्रत्याशी होंगे. झापा (एनोस) के वरीय नेता आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मांगीलाल पुरती को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. विगत लोस चुनाव से पूर्व मांगीलाल पुरती ने भाजपा छोड़ कर झापा (एनोस) का दामन थाम लिया था. इधर प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात मांगीलाल पुरती ने कहा कि विस चुनाव में पार्टी पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी. लोस चुनाव से ही वे कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी में जुट गये है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह है. श्री पुरती ने बताया कि सोमवार को विस चुनाव को लेकर उन्होंने अपने आवास में बैठक आहूत की है. बैठक में मुख्य रूप से कृष्णापुर, तेलायडीह व जोरडीहा पंचायत के कार्यकर्ताओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है. श्री पुरती 12 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन के दौरान मुख्य रुप से पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि खरसावां विस क्षेत्र में झापा का अच्छा खासा जनाधार है. पिछले लोस चुनाव में खरसावां विस क्षेत्र से झापाा प्रत्याशी एनोस एक्का को 22 हजार 737 वोट मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें