सुनील कुमार झा
लुइस मरांडी को मिले थे 201 वोट
रांची : वर्ष 2009 के चुनाव में कुल 2071 पोस्टल वोट पड़े थे, जिसमें 191 वोट रिजेक्ट हो गये थे. संताल परगना प्रमंडल स्थित विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल वोट की संख्या अधिक थी. जबकि 31 विधानसभा क्षेत्र में एक भी पोस्टल वोट नहीं डाले गये थे. 19 विधानसभा क्षेत्र में पड़े पोस्टल वोटों की संख्या दस से कम थी.
छह विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक पोस्टल वोट डाले गये थे. इनमें पाकुड़, शिकारीपाड़ा, दुमका, जामाम, गोड्डा व रामगढ़ शामिल है.
वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक पोस्टल दुमका विधानसभा क्षेत्र में पड़ा था. दुमका में कुल 471 पोस्टल वोट पड़े थे, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को सबसे अधिक 201 वोट मिले थे. जबकि स्टीफन मरांडी को 184 व हेमंत सोरेन को 64 पोस्टल वोट मिले थे. दुमका के बाद 174 पोस्टल वोट शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पड़ा था.
वर्ष 2005 की तुलना में रिकार्ड बढ़ोतरी
वर्ष 2005 के चुनाव में राज्य भर में 274 पोस्टल वोट डाले गये थे. इसमें से 61 वोट रिजेक्ट हो गये थे. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में 2071 पोस्टल वोट डाले गये थे, जिसमें से 191 वोट रिजेक्ट हो गये थे.