रांची : विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए 10,400 मतदानकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ तीन मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. शनिवार से मतदानकर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण भी शुरू कर दिया गया. डीइओ कार्यालय के कर्मियों को भी पीठासीन व मतदान पदाधिकारी बनाया गया है.
पूर्व में इस कार्यालय के कर्मियों को चुनाव में प्रतिनियुक्त नहीं किया गया था. खर्च पर नियंत्रण लगाने के लिए चुनाव आयोग ने पारिश्रमिक भी तय किया है. 10 नवंबर से नियुक्ति पत्र का वितरण हाथों किया जायेगा. तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. 12 नवंबर से प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा.