08 बोक 01 – सम्मानित चिकित्सकों के साथ रोटरी मिडटाउन कपल्स के पदाधिकारी- मोमेंटो व प्रमाण-पत्र देकर क्लब ने चिकित्सकों का किया सम्मान- नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म में हुआ कार्यक्रमवरीय संवाददाता, बोकारो रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने शुक्रवार की देर शाम पांच डॉक्टरों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म में आयोजित किया गया था. क्लब की ओर से डॉ शिवम, डॉ जॉन ल्यू, डॉ यू मोहंती, डॉ संगीत व डॉ विनीत को मोमेंटो व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इन डॉक्टरों ने शुक्रवार को क्लब की ओर से डीपीएस बोकारो प्राइमरी सेक्शन में आयोजित चिकित्सा शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की थी.डॉ मोहंती ने कहा कि क्लब को हमेशा अपनी सेवा देने के लिए वह तत्पर रहेंगे. डॉ ल्यू ने चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए क्लब की सराहना की. डॉ संगीत व डॉ विनीत ने कहा : चिकित्सा शिविर का हिस्सा बना कर क्लब ने उन्हें पहले ही सम्मान दे दिया था. डीपीएस-6 की हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा ने शिविर में उपस्थिति के लिए डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट किया.चिकित्सा जगत को प्रेरणापीडीजी महेश केजरीवाल ने कहा : डॉक्टर्स को अपना समय निकाल कर इसी तरह सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर शामिल होना चाहिए. इससे चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वाले लोगों प्रेरणा मिलेगी. जयवंत सेठ ने कहा : क्लब की ओर से चिकित्सक को सम्मानित करना एक आदर्श है. मौके पर अजय गर्ग, प्रदीप नारायण, अनिल त्रिपाठी, शिव अग्रवाल, अनूप त्रिपाठी, प्रियंका लांबा, राहुल, साक्षी, अमित रस्तोगी, पुनीत जौहर, अमित जौहर, अनुज, सीमा अग्रवाल, मोनिका, रोशनी, दिव्या, कविता, विकास जैन आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रोटरी मिडटाउन कपल्स ने किया चिकित्सकों को सम्मानित
08 बोक 01 – सम्मानित चिकित्सकों के साथ रोटरी मिडटाउन कपल्स के पदाधिकारी- मोमेंटो व प्रमाण-पत्र देकर क्लब ने चिकित्सकों का किया सम्मान- नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फॉर्म में हुआ कार्यक्रमवरीय संवाददाता, बोकारो रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने शुक्रवार की देर शाम पांच डॉक्टरों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह नया मोड़ स्थित वेस्टर्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement