Advertisement
खुलेगा हत्याकांड का राज
भागलपुर : ओम बाबा हत्याकांड में पवन डालुका को पुलिस रिमांड पर ले सकती है. कई माह से फरार चल रहे डालुका ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. ओम बाबा की हत्या का राज जानने के लिए पुलिस पवन डालुका को रिमांड पर […]
भागलपुर : ओम बाबा हत्याकांड में पवन डालुका को पुलिस रिमांड पर ले सकती है. कई माह से फरार चल रहे डालुका ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
ओम बाबा की हत्या का राज जानने के लिए पुलिस पवन डालुका को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. पवन डालुका पर षड़यंत्र रच ओम बाबा की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने का आरोप है. इस मामले में पवन डालुका के अलावा कन्हैया सरावगी, देवी बाबू धर्मशाला के दरबान सिंह उर्फ संजीव कुंवर के विरुद्ध कांड सत्य पाया गया था. कन्हैया सरावगी जमानत पर है, जबकि दरबार सिंह अब तक फरार है. तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार के रिपोर्ट-थ्री में अन्य पांच संदेही आरोपियों की संलिप्तता का कोई ठोस साक्ष्य नहीं पाया गया.
तत्कालीन एसएसपी ने रिपोर्ट में लिखा था कि यह एक हत्या का कांड है. इसलिए हत्या जैसे कांड में मात्र संदेह के आधार पर किसी को अभियुक्त नहीं बनाया जा सकता है. पवन डालुका के सरेंडर से मामले के खुलासा की संभावना बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement