Advertisement
11 सीट पर विधायक को नहीं मिला जनता का साथ
2005 में बने विधायक, 2009 में गये हार रांची : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर नामांकन करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. प्रथम चरण में जीन सीटों पर चुनाव होना है, उन पर वर्ष 2009 में 13 में से 11 सीट पर जनता […]
2005 में बने विधायक, 2009 में गये हार
रांची : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर नामांकन करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. प्रथम चरण में जीन सीटों पर चुनाव होना है, उन पर वर्ष 2009 में 13 में से 11 सीट पर जनता ने नये चेहरा को मौका दिया था. वर्ष 2009 में हुए चुनाव में मात्र पांकी विधानसभा क्षेत्र में विदेश सिंह फिर से चुनाव जीत पाये थे, जबकि डालटेनगंज में इंदर सिंह नामधारी विधानसभा चुनाव नहीं लड़े थे.
इस वर्ष चुनाव हारनेवालों में पूर्व मंत्री भानू प्रताप, कमलेश सिंह, वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह भी शामिल थे. वर्ष 2009 में चुनाव हारनेवाले अधिकांश पूर्व विधायक फिर चुनाव लड़ रहे हैं. भानू प्रताप, कमलेश सिंह, वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, राधाकृष्ण किशोर, चुनाव मैदान में हैं.
दो विधायकों का कटा पत्ता
प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में वर्ष 2009 में विधायक चुने गये दो नेताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इनमें लातेहार से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम व गुमला विधायक कमलेश उरांव शामिल हैं. भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में लातेहार से नारायण भोक्ता व गुमला से शिवशंकर उरांव को मैदान में उतरा है. प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में वर्ष 2005 के चुनाव में चार सीटों पर राजद के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. भाजपा व जदयू को दो-दो सीटें मिली थीं. वर्ष 2009 में भाजपा व कांग्रेस को तीन-तीन सीटें मिली थीं, जबकि राजद को दो व जदयू को एक सीट मिली थी.
तीन ने बदला अपना दल
प्रथम चरण में हो रहे चुनाव में तीन विधायक पार्टी बदल कर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें वर्ष 2009 में गढ़वा से झाविमो के टिकट पर चुनाव जीते सत्येंद्र तिवारी, भवनाथपुर से कांग्रेस विधायक अनंत प्रताप देव व विशुनपुर के विधायक चमरा लिंडा शामिल हैं. सत्येंद्रनाथ तिवारी व अनंत प्रताप देव भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि चमरा लिंडा झामुमो से चुनाव लड़ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement