Advertisement
पांच लाख तक साथ लेकर चलने की हो अनुमति
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल कर चेंबर प्रतिनिधियों ने उठायी मांग रांची : फेडरेशन चेंबर का प्रतिनिधिमंडल रतन मोदी की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त पीके जाजोरिया तथा आइजी मुरारी लाल मीणा से मिला. उन्हें बताया गया कि अपने साथ 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं लेकर चलने के नियम से व्यवसायियों को […]
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल कर चेंबर प्रतिनिधियों ने उठायी मांग
रांची : फेडरेशन चेंबर का प्रतिनिधिमंडल रतन मोदी की अध्यक्षता में राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त पीके जाजोरिया तथा आइजी मुरारी लाल मीणा से मिला. उन्हें बताया गया कि अपने साथ 50 हजार से ज्यादा रुपये नहीं लेकर चलने के नियम से व्यवसायियों को परेशानी हो रही है.
उन्हें यह भी बताया गया कि पिछले चुनाव का बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इसके साथ ही सड़क पर वाहन जब्त कर लिये जाने से मालिकों को परेशानी होती है. प्रतिनिधिमंडल ने साथ लेकर चलने के मामले में 50 हजार की सीमा बढ़ाने की मांग की. चेंबर ने अधिकतम सीमा पांच लाख तक करने की मांग की. उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी ने बताया कि श्री जाजोरिया व श्री मीणा ने सकारात्मक पहल की बात कही. मौके पर महासचिव पवन शर्मा, दीनदयाल वर्णवाल, अमर चंद बेगानी, सुनील सिंह चौहान, किशन अग्रवाल शामिल थे.
रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर 71 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती होगी. डीसी विनय कुमार चौबे ने शुक्रवार को सभी मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की. बैठक में 71 में से 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट अनुपस्थित रहे. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा चुनाव आयोग से की जायेगी.
उपायुक्त ने बूथ वेरिफिकेशन, रूट चार्ट वेरिफिकेशन व कम्यूनिकेशन प्लान से संबंधित जानकारी हासिल की. प्रत्येक बूथ से एक व्यक्ति का नाम व बूथ का नंबर उनके मोबाइल नंबर से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे सोमवार को सभी बीएलओ के साथ बैठक करें व मतदाता परची वितरण से संबंधित योजना तैयार करें. तीन दिनों में मतदाता परची का वितरण सुनिश्चित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement