गुमला : प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ शुक्रवार को दूसरे दिन भी गुमला जिले में घूमा. अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया. रथ शहर से लेकर गांव तक पहुंचा. इस दौरान लोगों को झारखंड गठन के 14 साल में राज्य की क्या हालात है, इसके बारे में समझाया गया और मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गयी.
कई लोगों ने अपने विचार भी रखे. सभी का जोर एक ही बात पर था : पहले मतदान, फिर जलपान. लोगों ने हालात बदलने के लिए वोट डालने का संकल्प लिया. सबसे पहले शहर के लायंस क्लब के भवन में कार्यक्रम हुआ. यहां विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया. प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार में खुद वोट डालने व दूसरे को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक अनुज कुमार सिन्हा ने लोगों को शपथ दिलायी. मौके पर लायंस क्लब के अशोक जायसवाल, महेश गुप्ता, मुरली मनोहर प्रसाद, दामोदर कसेरा, पदम साबू, पवन कुमार अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, चेंबर अध्यक्ष मो सब्बू, हिमांशु ने विचार रखे.
अभियान आज लोहरदगा में
रांची. प्रभात खबर का आओ हालात बदलें जागरूकता रथ शनिवार को लोहरदगा पहुंचेगा. लोहरदगा के भंडरा में दिन के 10 से 10.30 बजे तक फिर लोहरदगा स्थित बीएस कॉलेज में 11 बजे से सभा होगी. दिन के 3.30 बजे रथ कुड़ू ब्लॉक पहुंचेगा.
घाघरा में पहुंचा प्रचार वाहन, सभा हुई
दिन के दस बजे जागरूकता रथ घाघरा प्रखंड पहुंचा. यहां चांदनी चौक के पास रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. रथ के पास पहुंचे लोगों ने अपने विचार दिये. सभी ने राज्य के हालात बदलने के लिए वोट देने का निर्णय लिया. यहां देवाकी, इटकिरी व आदर में भी रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
टोटो में भी हुई सभा, जागरूक हुए मतदाता
शुक्रवार की आठ बजे गुमला शहर से दस किमी दूर टोटो गांव में जागरूकता रथ पहुंचा. यहां भी लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया गया. जब रथ पहुंचा, तो खुद ब खुद भारी संख्या में लोग वहां जुटे. इस दौरान परचा प्राप्त करने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी. हर एक वोटर ने वोट डालने का संकल्प लिया.