उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मुसलिम को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने के विरोध में जुमा में दिन भर चर्चा होती रही. जुमा की नमाज में जमात के लिए आनेवाले लोगों ने भी इस मामले को उठाया और इसे काफी गंभीर और चिंतनीय बताया. शास्त्रीनगर, मानगो गांधी मैदान के पास गल्फ लॉज, जाकिरनगर, रोड नंबर दो स्थित मदरसा में बैठकों का दौर देर रात तक जारी रहा. झाविमो को छोड़कर भाजपा, कांग्रेस, झामुमो और सपा ने गैर मुसलिम को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा का आजसू से और झामुमो का राजद से तालमेल है. बैठकों का दौर दो दिन और जारी रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके बाद सर्वसम्मति से किसी एक मुसलिम नुमाइंदे के नाम पर अंतिम फैसला किया जायेगा और वह चुनाव लड़ेगा. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि गैर राजनीतिक प्रतिनिधियांे की 21 सदस्यीय टीम का गठन किया जा रहा है. जो 48 घंटे तक पश्चिम जमशेदपुर में सर्वे करेगी. इसमें जो सर्वमान्य होगा, उसके नाम की घोषणा की जायेगी. बैठक में उस सियासी पार्टी के खिलाफ अधिक गुस्सा देखने को मिल रहा था, जिसने मुसलिम समुदाय के लोगांे को ठेंगा दिखाने का काम किया है. सियासी पार्टी को सबक सिखाने का फैसला किया. बैठक में सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर, शास्त्रीनगर धातकीडीह, मानगो, उलाडीह, शंकोसाई समेत अन्य क्षेत्रों से हाजी शेख बदरुद्दीन, मौलाना मेहताब आलम, मौलाना अंसार खान, मोहम्मद शब्बीर, हाजी अब्दुल अजीज, हाजी लतीफ अंसारी, मोहम्मद सिकंदर, फकरुद्दीन, हाजी अब्दुल बारी अंसारी के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
48 घंटे में 21 सदस्यीय कमेटी सर्वे कर एक नाम पर बनायेगी सहमति (7 मन मोहन सात)
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मुसलिम को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने के विरोध में जुमा में दिन भर चर्चा होती रही. जुमा की नमाज में जमात के लिए आनेवाले लोगों ने भी इस मामले को उठाया और इसे काफी गंभीर और चिंतनीय बताया. शास्त्रीनगर, मानगो गांधी मैदान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement