स्मार्टफोनों ने आज के युग में नयी क्रांति लायी है. पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन बाजार में आए हैं. इन फोनों में बडी स्क्रीन साइज,अपडेटेड ओएस, स्टोरेज कैपिसिटी और कैमरा क्वालिटी पर पूरा काम किया गया है. लेकिन अब इन स्मार्टफोनों के फीचर में बेहतर बैटरी लाइफ देने पर भी शोध हो रहा है. स्मार्टफोनों में अभी सबसे बडी खामी अपने डिवाइस को बार-बार चार्ज करना है. आपके स्मार्टफोनों के इसी दोष को दूर करने के लिए कई कंपनियों ने तगडे बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन बाजार में उतारना शुरु कर दिया है . जानते हैं ऐसे ही कुछ स्मार्टफोनों के फीचरों को.
LG G PRO 2
डिस्पले-5.9 इंच एचडी आईपीएस प्लस एलसीडी
कैमरा- 13मेगापिक्सल रीयर, 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट
कनेक्टीविटी ऑप्सन- 3जी,वाईफाई,डीएलएनए,एनएफसी
स्टोरेज- इंटरनल 16जीबी (64जीबी एक्सपेंडेबल),रैम 3जीबी
बैटरी- 3200 एमएएच
कीमत-45,700 रुपये
Sony Xperia Z2
डिस्पले- 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्पले
कैमरा- 20.7 मेगापिक्सल रीयर , 2.2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
स्टोरेज- 16 जीबी इंटरनल (128जीबी एक्सपेंडेबल), 3जीबी रैम
बैटरी-3200 एमएएच
कीमत- 44,519 रुपये
Gionee M2
डिस्पले- 5इंच टीएफटी
कैमरा- 8 मेगापिक्स्ल रीयर, 2मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
स्टोरेज- 4जीबी इंटरनल मैमोरी (32जीबी एक्सपेंडेबल),1जीबी रैम
बैटरी- 4200एमएएच (32घंटे 2जी और 24घंटे 3जी बैकअप)
कनेक्टीविटी- 3जी, वाईफाई
कीमत-10,399 रुपये
Micromax Canvas Power
डिस्पले- 5इंच टीएफटी डिस्प्ले
कैमरा- 5 मेगापिक्सल रीयर, 0.3मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
बैटरी- 4000एमएएच
कनेक्टीवीटी- ब्लूटूथ,3जी,वाईफाई
स्टोरेज- 2.58 जीबी इंटरनलमैमोरी (32जीबी एक्सपेंडेबल) ,512एमबीरैम
कीमत- 7,949 रुपये
Lenovo P780
डिस्पले- 5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले
कैमरा- 8 मेगापिक्सल रीयर, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट
स्टोरेज- 4जीबी इंटरनल मैमोरी (32जीबी एक्सपेंडेबल), 1जीबी रैम
कनेक्टीविटी-ब्लूटूथ, 3जी,वाईफाई
बैटरी- 4000 एमएएच
कीमत: 13,600 रुपये