11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई को कम करने अपनाना होगा लंबा रास्ता : डिप्टी गवर्नर

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर डिप्टी गर्वनर एचआर खान ने मुंबई में आज एक कार्यक्रम में कहा है कि भारत में महंगाई पर नियंत्रण अभी एक लंबा सफर है. उन्होंने बाजार की जटिलाताओं को लेकर भी सावधान किया है. खान ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब महंगाई दर में कमी आने […]

मुंबई : रिजर्व बैंक के गवर्नर डिप्टी गर्वनर एचआर खान ने मुंबई में आज एक कार्यक्रम में कहा है कि भारत में महंगाई पर नियंत्रण अभी एक लंबा सफर है. उन्होंने बाजार की जटिलाताओं को लेकर भी सावधान किया है. खान ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब महंगाई दर में कमी आने को आधार बना कर उद्योगपतियों का एक तबका लगातार सरकार पर ब्याज दरों में कटौती की मांग कर रहा है. कच्चे तेलों के मूल्य में आ रही गिरावट को भी इसका आधार बनाया जा रहा है.
डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने कहा है कि अब भी सप्लाई चेन में दिक्कतों के कारण ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर काफी अधिक है. उन्होंने कहा है कि अत्यधिक लागत के कारण खाद्य पदार्थो का मूल्य अब भी अधिक है और इसमें सुधार आने में लंबा समय लगेगा. खान के अनुसार, आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में सुधार व उछाल नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाये जाने वाले सुधारात्मक कदमों के आधार पर ही आयेगा.
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2012 के बाद इस साल सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक निचले स्तर पर पहुंच गया है. वहीं इस अवधि में थोक मूल्य सूचकांक 3.74 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 2013 सितंबर में 7.05 प्रतिशत पर था. खुदरा व थोक मूल्य सूचकांक में कमी आने के बाद कई औद्योगिक संगठनों ने सरकार से ब्याज दरों में कटौती की मांग यह कह कर कि है कि इससे उद्योगों की स्थिति में सुधार आयेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें