“ दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर अखड़ा “ और दुन्दिया गांव के ग्रामीणों केसंयुक्त सहयोग से को माहमोड़े और काराम पूजा हर्षोउल्लास के साथ भुरकुंडा पंचायत के दुन्दिया गांव में संपन्न हुआ. गांव में सुख-शांति और कोई बिमारी ना हो उसके लिए माहमोड़े पूजा किया गया. माहमोड़े पूजा मंझी थान,जाहेर थान और कुल्ही मुचह (गांव के अंत में) में सम्पन्न हुआ.जिसमे मंझी थान और कुल्ही मुचह में एक-एक पाठा का बलि दिया गया और जाहेर थान में दो पाठी और एक भेड़ का बलि दी गयी और पूजा की गयी. इसमें जाहेर थान में प्रसाद स्वरुप खिचड़ी ग्रामवासीयों ने ग्रहण किया.
कल शाम से आज सुबह तक काराम पूजा कियागया.जिसमे गुरु बाबा और ग्रामीण लोग पहाड़ से काराम पेड़ के टहनी को काट करगांव में लाते है और उसका पूजा पाठ करते है.काराम गुरु रात भर काराम विनतीकरते है.सुबह काराम के टहनी को ग्राम के सभी महिला चूमन(आरती उतारना)करते हैऔर अंत में पोखरा या नदी में विसर्जन करते है.